• img-fluid

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की 19 उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट, आज नामांकन का आखिरी दिन

  • September 12, 2024

    नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 19 उम्मीदवारों (19 candidates) की छठवीं लिस्ट ( sixth list) जारी की है. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. AAP ने बुधवार को चौथी और पांचवीं लिस्ट जारी की थी और रात में छठी लिस्ट भी सामने आ गई. चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों, पांचवीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों और छठी लिलस्ट में 19 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है.

    19 उम्मीदवारों में कौन से नाम शामिल?

    आम आदमी पार्टी ने छठवीं लिस्ट में कालका विधानसभा सीट से ओपी गुज्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला शहर से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहल सिंह संधु, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितु अरोरा और जिंद से वजीर सिंह को सियासी मैदान में उतारा है.

    पहली लिस्ट में थे 20 उम्मीदवार

    हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की थी. इससे पहले चर्चा थी कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन सकी.

    बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन भरने आखिरी दिन आज ही यानी 12 सितंबर है. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है.

    कांग्रेस और AAP ने दिल्ली में एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ा था, जबकि पंजाब में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने हरियाणा में आम चुनाव में AAP को एक सीट दी थी, जिस पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. साल 2019 के हरियाणा चुनाव में, AAP ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी.

    Share:

    सुनीता विलियम्स भगवान गणेश को अपना लकी चार्म मानती, कहा था- इसलिए उन्हें...

    Thu Sep 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट (Astronaut of Indian origin)सुनीता विलियम्स (Sunita Williams)और बुच विल्मोर इन दिनों अंतरिक्ष (Butch Wilmore is in space these days)में हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री(Astronaut) यूं तो जून महीने में हफ्तेभर के लिए गए थे, लेकिन अब अगले साल फरवरी में ही दोनों की धरती पर वापसी हो पाएगी। दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved