img-fluid

UP by-election: मीरापुर में पुलिस पर पथराव, हंगामा, मौके पर पहुंचे एसएसपी

November 20, 2024

नई दिल्ली. पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर हो रहे उपचुनाव (UP by-election) के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों (MLA) के सांसद (MP) बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है. पांच राज्य इन की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां पर हो रहा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. हालांकि, उपचुनाव के नतीजों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा.

मीरापुर में पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को दौड़ाया
मुजफ्फरनगर के मीरापुर (Meerapur) उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामे ( ruckus) की खबर है. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं. खबर के अनुसार मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का प्रयोग कर पब्लिक को मौके से दौड़ा दिया.


कई लोगों के ID कार्ड फाड़े गए- सपा प्रत्याशी
सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं.

उपचुनाव में मतदान की तेज रफ्तार
उपचुनाव में वोटिंग की तेज रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां अबतक मतदान का प्रतिशत इस तरह है.

मीरापुर- 13.01 %
खैर- 9.03 %
फूलपुर- 8.83 %
कुंदरकी- 13.59 %
करहल- 9.67 %
गाजियाबाद-5.36 %
सीसामऊ- 5.73 %
मझवां- 10.55 %
कटेहरी- 11.48 %
—–
डेरा बाबा- 9.70 %
बरनाला-6.80 %
चब्बेवाल- 4.15 %
——

पलक्कड़-12.63 %

सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस
मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच गरमागरम बहस हुई है. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुंदरकी विधानसभा में भीकनपुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग करके अंदर जाने को लेकर बहस कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खिलाफ जाकर, अवहेलना करके यूपी की योगी जी की पुलिस नियम विरुद्ध चुनाव में वोट डालने से मतदाताओं को रोक रही है, इस भाजपाई/प्रशासनिक गुंडागर्दी के खिलाफ जनता जनविद्रोह कर देगी.

चेकिंग के नाम पर महिलाओं को किया जा रहा है परेशान- सपा प्रत्याशी
फूलपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर लोगों को रोका जा रहा है. घरों पर पुलिस जा रही है और कार्यकर्ताओं को हटाने की बात कह रही है. प्रशासन के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. महिलाओं को भी चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर एजेंट को हटाया जा रहा है. पुलिस घर-घर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर रही है.

‘अयोध्या का बदला सीसामऊ से लेंगे’
सीसामऊ से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा है कि लोग बटेंगे तो कटेंगे को समझ गए हैं इसलिए एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां हिंदू और मुस्लिम काम नहीं करेगा. अयोध्या का बदला सीसामऊ से लिया जाएगा, सपा के इस गढ़ को बीजेपी इस बार ध्वस्त करने वाली है.

रोजगार और महंगाई बड़ा मुद्दा
कानपुर के सीसामाउ में सुबह से ही वोटर अच्छी संख्या में निकल कर आ रहे हैं. पोलिंग एजेंट सुबह ठंड से बचने के लिए चाय का सहारा ले रहे हैं और वोटरों की आईडी चेक कर अंदर भेज रहे हैं. वोटरों ने बताया कि रोजगार और महंगाई सीसामाउ के लिए इस उपचुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है.

रहें सौ प्रतिशत सावधान!- अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं. करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!

बुर्के में वोट डालने में नहीं हुई कोई दिक्कत- मुस्लिम वोटर
प्रयागराज के फूलपुर में वोट डालने पहुंचीं महिला मुस्लिम वोटर्स ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है. महिला ने बताया कि बुर्के में वोट डालने पर कोई दिक्कत नहीं हुई, कोई पुलिस की चेकिंग नहीं हुई.पुलिस प्रशासन ने सपोर्ट किया वे हमारे साथ हैं. हमें किसी प्रकार से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज पुलिस द्वारा नहीं मांगा गया.

पहले मतदान, फिर जलपान- CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने को कहा है. योगी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है.सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान.

Share:

पुलिस से परेशान महिला ने एसपी से मांगी आत्महत्या की इजाजत, साइन कर दे दिया अप्रूवल

Wed Nov 20 , 2024
छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में एक महिला (Women) ने न्याय की गुहार (Plea Justice) लगाई है. आरोप है कि थाने (Police Stations) की पुलिस ने महिला से सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) कटवाने के लिए दबाव बनाया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी (SP) को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए आत्महत्या (Suicide) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved