व्‍यापार

HDFC Bank दे रहा 10,000 रुपये का यह ऑफर, फटाफट जानिए कैसे उठाएं लाभ?

नई दिल्ली: अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. HDFC Bank ने त्योहारी सीजन (Festive season) को ध्यान में रखते हुए फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 की घोषणा की है. बैंक कार्ड, लोन और आसान EMI पर 10,000 से अधिक ऑफर (Festival offer) देगा. बैंक ने अपने बयान में कहा है कि फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 अभियान के तहत 100 से अधिक स्थानों पर 10,000 से अधिक व्यापारियों के साथ भागीदारी की गई है.

इस ऑफर के तहत बैंक ग्राहकों को दिए जाने वाले लाभों में प्रीमियम मोबाइल फोन पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI, 22.5 फीसद तक कैशबैक देगा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर पर नो-कॉस्ट EMI और तत्काल डिलिवरी के साथ 10.25 फीसदी से शुरू होने वाले पर्सनल लोन शामिल हैं.


जानें क्या कहा बैंक ने?
बैंक द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ग्राहक 7.50 फीसदी से शून्य फोरक्लोज़र शुल्क और दोपहिया कर्ज पर 100 फीसद तक और ब्याज दरों पर चार फीसद के साथ कार कर्ज का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, ट्रैक्टर कर्ज पर 90 फीसद तक का प्रोसेसिंग शुल्क और वित्त पोषण और कमर्शियल वाहन कर्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क पर 50 फीसद की छूट है.

खरीदारी की है उम्मीद
हालांकि अब जब हालात ठीक हो रहे हैं कोरोना केसेस कम हो गए हैं तो ऐसे में इस त्योहारी सीजन ज्यादा खरीदारी की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में बैंक ग्राहकों के लिए विभिन्न ऑफर लेकर आया है. बैंक ने ऐपल, अमेजन, शॉपर्स स्टॉप, एलजी, सैमसंग, सोनी, टाइटन और सेंट्रल समेत व्यापारियों के साथ साझेदारी की है.

Share:

Next Post

राहुल गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- ये कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे

Wed Oct 6 , 2021
लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचने के बाद लखीमपुर खीरी(Lakhimpur khiri) जाना (To go) चाहते है, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) उन्हें नहीं जाने दे रही (Not allowing) है। राहुल गांधी ने यूपी प्रसाशन पर हमला बोलते हुए कहा, ये यूपी सरकार की तरफ से कैसी अनुमति मिली […]