बड़ी खबर

वह शराब घोटाले के किंगपिंग, ED के समन से डर कर भाग रहे हैं: केजरीवाल पर BJP का अटैक

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी के सामने आज पेश नहीं होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा हमला किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से डरकर भाग रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिंग हैं. अरविंद केजरीवाल के ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला.

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अभी तीन दिन पहले ही मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को रिजेक्ट करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जिस प्रकार की टिप्पणी का प्रयोग अरविंद केजरीवाल के पूर्व मंत्री के खिलाफ किया है, एक तरह से सुप्रीम कोर्ट ने सिद्ध कर दिया है कि लगभग 380 करोड़ रुपए का मनी ट्रेल तो स्थापित होता है. यह जो शराब घोटाला है, वह कोई चार-पांच सौ करोड़ रुपए का नहीं है, बल्कि यह कई हजार करोड़ का घोटाला है. परत दर परत खुलासा हो रहा है. मगर जब सुप्रीम कोर्ट में यह कहा जाता है कि 380 करोड़ का ट्रेल स्थापित होता है तो आप सोचिए कि एक छोटा सा हिस्सा ही इतना बड़ा है तो यह पूरा शराब स्कैम कितना बड़ा होगा और इसमें अरविंद केजरीवाल की जांच होनी चाहिए या नहीं, यह जनता डिसाइड करे.’


उन्होंने आगे कहा ‘मुझे आश्चर्य होता है कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो बगल में फाइल दबाकर रोज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, जब उनकी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं थी. वह रोज कभी लालू तो कभी शीला दीक्षित के खिलाफ खुलासे करते थे.’

वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने तो 30 अक्टूबर को भी कहा और जब शराब घोटाला कांड हुआ तब भी बोला और उससे पहले भी कहा. मैंने कहा कि वो शराब कांड के मास्टरमाइंड हैं और वो गिरफ्तार होंगे. मैंने डेट नहीं बताई पर उनकी मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव तो तारीख बता रहे थे कि 2 नवंबर को ईडी इनको गिरफ्तार करेगी. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के मन में मनोज तिवारी का डर दिखता है. नाम सुनते ही कांपने लगते हैं. अरे भैया हम इंसान हैं. हम लगातार कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे. मगर उनके मंत्री भी कहते हैं कि गिरफ्तार होंगे, जरा उनसे भी पूछो कि उन्हें कैसे पता.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज किया और 45 पेज के उस ऑर्डर को मैंने कई बार पढ़ा और उसमें कई बार जज साहब ने मनी ट्रेल को लेकर ईडी से सवाल पूछे. ईडी को कई मौके दिए. ऑर्डर को पढ़ेंगे तो 2 आरोप लेनदेन के ईडी ने लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में जिक्र नहीं है.

Share:

Next Post

इंदौर प्रेस क्लब के चुनावी कार्यक्रम आमने-सामने में चले आरोप-प्रत्यारोप के तीर | Arrows of accusation and counter-accusation went head to head in the election programs of Indore Press Club.

Thu Nov 2 , 2023