इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस टीम को कट मारकर भागे, पीछा कर पकड़ा


इंदौर। ड्रग्स तस्करों (drugs smugglers) को पकड़ने गई पुलिस टीम (police team) को कट (cut) मारकर तीन ड्रग्स तस्कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। उनके पास से ब्राउन शुगर (Brown sugar) और बाइक जब्त की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।



चंदन नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन तस्कर धार रोड पर किसी को ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आ रहे हैं। इस पर टीम ने उनकी घेराबंदी की। इस दौरान बाइक से आते तीन लोग दिखाई दिए। टीम ने रोका तो वे कट मारकर बाइक लेकर भाग गए। टीम ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उनको दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनकी जेब से प्लास्टिक की थैली में रखी 40 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। आरोपियों के नाम रवि अनवारसिंह निवासी गांधीनगर, जयप्रकाश निवासी द्वारकापुरी और कुंदन निवासी ऋषि पैलेस हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तरह केस दर्ज कर बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से ब्राउन शुगर लेकर आए थे और किसको देने जा रहे थे। ज्ञात रहे कि शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस साल अब तक क्राइम ब्रांच 70 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई तो हत्या, हत्या का प्रयास और रेप के भी आरोपी हैं, जो ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं।

Share:

Next Post

आटे दाल का भाव रुलाता रहेगा, पाकिस्तान ने झोली फैलाई पर IMF वालों ने चवन्नी तक नहीं डाली

Sat May 25 , 2024
इस्‍लामाबाद: महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्‍तान की परेशानियां और बढ़ने वाली हैं. पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिस अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के समाने झोली फैलाई थी, उसने एक पैसा भी देने से इनकार कर दिया. हद तो तब हो गई, जब पाकिस्‍तान मदद मांगता रहा और IMF की टीम बोरिया-बिस्‍तर समेट कर चलती बनी. […]