इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से ठगे लाखों रुपए पाकिस्तान भेजे

गिरोह का भांडा फूटा…शराब ठेकेदार ठगाया
इंदौर।  भोपाल साइबर सेल (Cyber Sale) ने ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) कर क्रिप्टो करंसी के माध्यम से पाकिस्तान (Pakistan)  पैसा भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने इंदौर के एक शराब ठेकेदार को भी मसाले की ट्रेडिंग के नाम पर 26 लाख रुपए का चूना लगाया है। अब इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने दो दिन पहले मसाला ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले चार सदस्यों एवडे केडिया गुरुग्राम, लाली माखीजा दिल्ली, दिलीप पटेल राजकोट और विक्की निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। वहीं विजय छुटलानी मुंबई और विजय हरियानी राजकोट अभी फरार हैं। इन लोगों ने भोपाल में दो व्यापारियों से एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। इस गिरोह ने इंदौर के शराब ठेकेदार एनएस चौकसे के साथ भी 26 लाख रुपए की ठगी की। ठेकेदार ने कमोडिटी के माध्यम से मसाला में हाथ आजमाने के लिए उक्त कंपनी से ट्रेडिंग की थी, लेकिन उनके साथ ठगी हो गई। ठेकेदार ने अप्रैल में इसकी रिपोर्ट साइबर सेल इंदौर में दर्ज करवाई थी। अब इस मामले की भी जांच की जा रही है। साइबर सेल भोपाल ने इंदौर सेल से शिकायत की जानकारी मांगी है।


चाइनीज कंपनी ने बना रखी थी फर्जी वेबसाइट
इस गिरोह में सीए से लेकर कंपनी सेक्रेटरी तक शामिल हैं। ये लोग बोगस कंपनियां (Bogus Companies) बनाते थे और फिर फर्जी वेबसाइट ( Fake Websites) पर कमोडिटी के माध्यम से मसाले का व्यापार करते थे। जो लोग इस साइट पर संपर्क करते उनका पैसा जमा करवा लेते और फिर माल नहीं देते थे। यह कंपनी चाइनीज है, जिसके खाते में 50 करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए हैं। इंदौर के शराब ठेकेदार का पैसा भी इसी खाते में गया है, जो गुरुग्राम में है। पुलिस को इसमें पाकिस्तानी और चाइनीज व्यक्ति के शामिल होने का शक है, क्योंकि पैसा पाकिस्तान भेजा गया है। इसकी जांच जारी है। इस गिरोह ने देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी की है। अब अलग-अलग राज्यों की पुलिस साइबर सेल से संपर्क कर रही है।

Share:

Next Post

विराट कोहली और चेतन शर्मा सिलेक्शन को लेकर आपस में भिड़े, टीम इंडिया में हुआ बड़ा विवाद

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी और विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बीच विवाद चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट […]