इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खुद को व्यापारी बता रहा था, सख्ती दिखाई तो कहने लगा कारीगर हूं

इंदौर (Indore)। इंदौर रेलवे प्लेटफार्म नंबर चार से कल देर रात जीआरपी पुलिस ने जबलपुर के जिस शख्स विजय पिता प्रतीक सोनी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने 40 लाख रुपए मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं।
जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले खुद को व्यापारी बताने लगा और जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कहने लगा इंदौर से जबलपुर के व्यापारियों के लिए काम करता हूं।


हालांकि उसके पास से जेवरात के कोई बिल नहीं मिले है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि जेवरात के बारे में आयकर विभाग और जीएसटी को भी पुलिस ने खबर कर दी है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया। वह ओवरनाइट टे्रन से जबलपुर जाने वाला था। पुलिस ने उससे 350 लेडीज और जेन्ट्स अंगूठी के अलावा सोने के हार, पैंडल, कान की झुमकी, हाथ के कंगन बरामद किए हैं।

Share:

Next Post

Kamal Haasan Birthday : 69 साल के हुए कमल हासन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Sun Nov 5 , 2023
मुंबई (Mumbai)। फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan ) बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं। कमल हासन इंडस्ट्री का वो सितारा हैं, जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है। अपने दमदार अभिनय से साउथ से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन […]