बड़ी खबर

Maharashtra में स्वास्थ्य मंत्री ने दिए लॉकडाउन का संकेत

कहा कि राज्य में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत होते ही लॉकडाउन होगा घोषित

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra indicated) लॉकडाउन (lockdown) की तरफ बढ़ रहा है। स्वास्थ्यमंत्री (Health minister) राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि जैसे ही राज्य में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (800 metric tons of oxygen) लगने लगेगा, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। राजेश टोपे ने कहा कि अगर कोरोना व ओमिक्रोन संक्रमितों का संसर्ग तेजी से बढ़ा तो यह निर्णय 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत पर भी लिया जा सकता है।


राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के मुकाबले ओमिक्रोन के प्रसार की गति दोगुनी है। इस समय राज्य में हर दिन कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। साथ ही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी वजह राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना व ओमिक्रोम के मद्देनजर राज्य सरकार ने नई नियमावली जारी की है। नववर्ष की पार्टी पर प्रतिबंध रहेगा। इसका पालन करने वालों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। अब तक भर्ती 108 ओमिक्रोन मरीजों में से 54 स्वस्थ हो गए हैं। इसलिए ओमिक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन संसर्ग टालने के लिए लोगों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 14 करोड़ के पार

Sun Dec 26 , 2021
-भूपेंद्र यादव ने कहा, देश में हर तीसरा श्रमिक पोर्टल पर पंजीकृत नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Labor and Employment Minister Bhupendra Yadav) ने कहा कि देश में अनौपचारिक क्षेत्र का हर तीसरा श्रमिक (Every third worker of informal sector) अब ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि […]