मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश की संभावना, इंदौर सहित कई संभागों में अलर्ट


भोपाल। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में फिर बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले तीन दिनों के बाद भारी बारिश (rain) का अलर्ट (alert) जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग सहित 7 जिलों में कहर बरपाने के बाद पिछले एक सप्ताह से मौसम ने बेरुखी दिखाई है, लेकिन अगले तीन दिन के बाद ग्वालियर, चंबल, रीवा, होशंगाबाद, उज्जैन (Ujjain), इन्दौर (Indore), भोपाल, शहडोल (Shahdol) संभाग सहित प्रदेश के अधिकांश शहरों में भारी बारिश (rain)  का अलर्ट (alert) जारी किया गया है। वहीं संभावित बारिश (rain) वाले जिलो (districts) में अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए।

Share:

Next Post

'Indian Idol 12' विजेता Pawandeep Rajan थे ड्राइवर? पहाड़ी रास्तों पर दौड़ाते थे बस

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलीटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का विजेती हमें मिल गया है. रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में अपनी मैजिकल परफॉर्मेंस से पूरे देश का दिल जीतकर उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इस सीजन के विजेता बन गए हैं. अब इसमें कोई शक ही […]