उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रदेश के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, किसानों के लिए आसमान से बरसा घी

उज्जैन (Ujjain)। मानसून सत्र में वर्षा (Monsoon session rain) की लंबी खैंच के चलते सूखे की स्थितिनिर्मित होने लगी थी, इस बीच कल उज्जैन शहर (ujjain city) में मामूली और आज रुक-रुक कर जोरदार बारिश का दौर चला, क्योंकि फसलें चौपट होने लगी थी, इस बीच बारिश हो रही है इसे किसानी भाषा में आसमान से घी बरसाना कहा जाता है।


क्योंकि जिस स्थिति में बारिश होना शुरू हो चुकी है, वह मात्र वर्षा ना होकर अपितु फसलों के लिए बूस्टर डोज का काम करेगा। लंबी खैंच के बाद जो वर्षा होती है उसे अनुमम किसान आसमान से घी बरसना कहकर खुशी जाहिर करते हैं। सोमवार को प्रदेश और देश में उत्तम वर्ष की कामना के चलते महाकाल में महा रूद्र अनुष्ठान किया गया था,जिसके बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार वर्षा की खबरें सामने आने लगी, उज्जैन में भी आज रुक-रुक कर जोरदार बारिश हुई है यह तो स्वयं महाकाल कीनगरी है,साथ ही आज कृष्ण जन्माष्टमी के चलते बारिश को योगेश्वर कृष्ण की कृपा के रूप में देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

उज्जैन की वो जगह जहां भगवान कृष्ण ने 64 दिन रहकर सीखी 64 विद्याएं और 16 कलाएं

Thu Sep 7 , 2023
उज्जैन: भगवान कृष्ण का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami 2023) के तौर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उनके शिक्षा स्थल उज्जैन के सांदीपनि आश्रम (Sandipani Ashram of Ujjain) भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यह वही स्थान है जहां भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने 64 दिन रहकर 64 […]