जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

जबलपुर। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। तापमान लुढ़क रहा है। अगले 24 घंटों में भी झमाझम बारिश होने वाली है। आधे प्रदेश यानी की 27 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। 13 जिलों में अतिभारी तो 14 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। मिहोना, बागली, रौन में 11, पचमढ़ी, प्रभातपट्टन में 9, अनूपपुर, लहार में 8, सोनकच्छ, जावर में 7, अठनेर, मोहगांव में 6 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास, आगर जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, सीहोर, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। यलो अलर्ट के मुताबिक अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा व सिवनी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले सात वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। इससे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश संभव है। फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। मध्य पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात असर दिखा रहा है। मानसून ट्रफ जेसलमेर, कोटा, रायसेन, सिवनी, दुर्ग से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के पश्चिम क्षेत्र में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्व-मध्य अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद हैं। दक्षिणी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है।


मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि अधिकतम तापमान में गिरावट जारी है। दिन का पारा 26 डिग्री तक आ गया है। प्रदेश में सबसे गर्म रीवा रहा, यहां 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रात का पारा भी 20 डिग्री तक खिसक गया है। खरगोन में सबसे ठंडी रात रही। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार बारिस से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। विजयपुर का ग्वालियर-शिवपुरी से संपर्क टूट गया है। श्योपुर में नदी-नाले उफान पर हैं। बैतूल और पचमढ़ी में हो रही अच्छी बारिश की वजह से तवा डैम के 13 में से 7 गेट खोलकर 54565 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सुखतवा नदी में बाढ़ आने से औबेदुल्लागंज-नागपुर नेशनल हाईवे-69 डेढ़ घंटे बंद रहा।

Share:

Next Post

अवैध संबंध बना संजीवनी नगर हत्या का कारण

Tue Aug 9 , 2022
संजीवनी नगर की अंधी हत्याकांड का खुलासा जबलपुर। संजीवनीनगर थाना अंतर्गत युवक कि हत्या अवैध संबंध के चलते हुए थी। आरोपी कि पत्नी से युवक अवैध संबंध रखता था। जिस कारण आरोपी ने युवक कि हत्या कर कुआ में फेक दिया। उपयुक्त खुलासा मंगलवार को पुलिस कं टोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस […]