बड़ी खबर

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, केरल में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में अब तक 104 की मौत

मुंबई। मानसून आने के साथ ही लगातार जारी बारिश (Heavy Rain) से महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। महाराष्ट्र में एक जून से अब तक 104 लोगों की मौत (104 people died) हो चुकी है। केरल में भारी बारिश के चलते छह बांधों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश होने के साथ ही कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया, एक जून से 16 जुलाई के बीच राज्य में 104 लोगां की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही दो लोगों की मौत हुई, जिनमें एक मौत जलगांव और दूसरी अमरावती जिले में हुई। रिपोर्ट में बारिश, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और पेड़ गिरने को मौत की वजह बताया गया। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में दो गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए और तीन लोग लापता बताए गए हैं।


हालांकि पिछले 24 घंटे में बाढ़ के कारण राज्य में कहीं से भी किसी को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। राज्य में मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई। दक्षिण मुंबई की कोलाबा वेधशाला में 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रुज वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 23.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रत्नागिरी जिले में पिछले एक दिन में औसत 20.1 मिलीमीटर बारिश हुई।

केरल : कुछ बांधों में रेड अलर्ट पर पहुंचा पानी
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। इसके चलते राज्य में मुल्लापेरियार और इडुक्की सहित कई बांधों में जलस्तर उनकी भंडारण क्षमता के करीब पहुंच रहा है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, केएसईबी के नियंत्रण वाले छह बांधों में पानी रेड अलर्ट स्तर पर और एक में ऑरेंज अलर्ट के स्तर पर है। छह में से चार बांध इडुक्की में हैं।

गुजरात : अरब सागर में उठा तूफान
ओखा में गुजरात तट से 70 किलोमीटर दूर अरब सागर में उठ रहे तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चल रही है। यह तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी दबाव क्षेत्र पर शनिवार सुबह पोरबंदर तट से 100 किलोमीटर पश्चिम में उसके बनने के बाद से नजर रख रहे हैं।

मौसम विभाग ने कहा, अगले 48 घंटों में तूफान के पश्चिम व उत्तर-पश्चिम में ओमान तट की ओर उत्तर-पश्चिम में अरब सागर के पार जाने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ तटों के निकट पूर्वोत्तर अरब सागर पर दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ा है।

पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। अजमेर के श्रीनगर, भद्रा और सुजानगढ़, टोंक में रविवार सुबह तक आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, अगले चार-पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 19 जुलाई को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभागों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

गोदावरी के जलस्तर में मामूली कमी
आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी में रविवार सुबह जलस्तर मामूली कमी के साथ 25.20 लाख क्यूसेक पर दर्ज किया गया। आंध्रप्रदेश जल संसाधन सूचना और प्रबंधन प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, राजामहेंद्रवरम के पास डोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में पानी के प्रवाह में बढ़ोतरी का डर बना हुआ था। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बीआर आंबेडकर ने कहा, कॉटन बैराज में प्रवाह स्थिर रहने से बाढ़ में कमी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, गोदावरी के तटीय इलाकों के लोगों को पानी कम होने तक सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के पांच जिलों के करीब 515 गांव इस समय बाढ़ की चपेट में हैं।

असम: बाढ़ की स्थिति में सुधार, 90 हजार लोग अभी प्रभावित
पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ की स्थिति में फिलहाल सुधार होता दिखा रहा है। राज्य में रविवार को कोई भी प्रमुख नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही थी। हालांकि करीब 90 हजार लोग अभी बाढ़ से प्रभावित हैं।बाढ़ के चलते और किसी जनहानि की सूचना नहीं है। असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 195 लोग जान गंवा चुके हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक बिश्वनाथ, कछार, दीमा हसाओ, मोरीगांव और तामुलपुर जिलों में करीब 90,875 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एक दिन पूर्व राज्य में 1,48,645 लोग बाढ़ से प्रभावित थे।

सुखना झील का जलस्तर
चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच पानी के तेज बहाव से सुखना झील का जलस्तर बढ़ रहा है।

ओडिशा: कल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण गजपति जिले के गुम्मा ब्लॉक के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ।

Share:

Next Post

आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका का बड़ा ऐलान, अब 20 रुपये सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल और डीजल

Mon Jul 18 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका(Sri Lanka) में हालात धीरे-धीरे सुधरते नजर आ रहे हैं। रविवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में 20 रुपये की कमी करने का ऐलान किया। फरवरी के बाद पहली बार कीमतों में कमी की गई है। साथ ही, सरकार (government) वाहन चालकों को ईंधन पास दे रही है […]