बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्र में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, चार जिलों में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी

– 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी, 16 में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू (start of heavy rain) हो गया है। मंडला (Mandla), डिंडौरी (Dindori), जबलपुर (Jabalpur) और शहडोल जिले (Shahdol districts) में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। चारों ही जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित (Holiday declared in schools) की गई है। यहां नर्मदा समेत सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। जबलपुर के बरगी डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं।

डिंडौरी में बीते 24 घंटों से हो रही झमाझम बारिश के कारण पूरा जिला टापू बन गया है। यहां से जबलपुर, अनूपपुर, उमरिया और मंडला मार्ग बंद हो गए हैं। नर्मदा के नए पुल पर पहली बार पानी आ गया गया, जबकि पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर, राजधानी भोपाल में भी सुबह से हो रही रिमझिम बारिश देर रात तक जारी है। इसके अलावा रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। जबलपुर में बरगी डैम लबालब भर गया है। डैम के 15 गेट गुरुवार रात 8 बजे खोल दिए हैं। इसके पहले निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।


नरसिंहपुर में गुरुवार को नौ घंटे में 5.3 इंच पानी गिरा है। पचमढ़ी और सिवनी में ढाई इंच, उमरिया में दो इंच, सतना में डेढ़ इंच, सागर में 1.2 इंच, रायसेन में 1.2 इंच, छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम में 1-1 इंच बारिश दर्ज की गई। शिवपुरी, मालंजखंड, खजुराहो, रीवा, ग्वालियर, बैतूल, दमोह, नौगांव, गुना, सीधी, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और राजगढ़ में भी बारिश हुई है।

गुरुवार को जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्टी बहकर आ गई। इस वजह से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची और यहां दो घंटे खड़ी रही। इसके बाद इसे नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया गया। इटारसी से चलने वाली इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द करना पड़ा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, ट्रैक क्लियर कर लिया गया है।

डिंडौरी में नर्मदा नदी में उफान आ गया है। घाट डूब गए हैं। सुबह से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। दोपहर एक बजे नर्मदा नदी के जोगी टिकरिया घाट के पुल पर पानी आ गया है। इससे डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। यातायात पुलिस थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके ने बताया कि आवागमन बंद कर दिया गया है। अब वाहन जबलपुर जाने के लिए नगर के अंदर बने पुल से घूम कर जाएंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम की दो नई प्रणालियां सक्रिय होने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित 13 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 16 जिलों में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 137, पचमढ़ी में 68, सिवनी में 60, उमिरया में 48, सतना में 34, सागर में 29, रायसेन में 28, छिंदवाड़ा में 26, नर्मदापुरम में 25, जबलपुर में 17.4, शिवपुरी में 17, मलाजखंड में 16, खजुराहो में 15.4, मंडला में 15, रीवा में 11, भोपाल में 10.2, ग्वालियर में 9.4, बैतूल में आठ, दमोह में सात, नौगांव एवं गुना में चार, सीधी में तीन, खंडवा में दो, इंदौर में 0.3, उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि इस समय दो मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनके अति कम दबाव के क्षेत्र के काफी मंद गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने हुए उत्तर-पूर्वी मप्र और उससे लगे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर पहुंचने के आसार हैं। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।

रेड अलर्ट वाले जिले
जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी एवं पन्ना जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आरेंज अलर्ट वाले जिले
रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड एवं दतिया जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट दिया गया है।

यलो अलर्ट वाले जिले
सीधी, सिगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना एवं श्यौपुरकलां जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Aug 4 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा अधिमास श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, शुक्रवार, 04 अगस्त 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– […]