बड़ी खबर

हिमाचल में जोरदार बर्फबारी, माइनस में कई शहरों का तापमान

शिमला। हिमाचल प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है। प्रदेश के छह जिलों के आठ शहरों में पारा माइनस है। मनाली, केलंग, कल्पा,  सुंदरनगर, मंडी, भुंतर, सोलन और चम्बा शहर इसमें शामिल हैं।  पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। शुक्रवार की रात हिमाचल में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। सीजन में पहली बार लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलंग में पारा -12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। 
विगत एक सप्ताह से प्रदेश में सर्दी कहर ढा रही है। मैदानी क्षेत्र सुबह 11 बजे तक घने कोहरे से घिरे रह रहे हैं। मौसम विभाग ने मैदानी भागों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा में अगले 24 घण्टों में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 
दिलचस्प बात यह है कि तमाम मैदानी क्षेत्रों की रातें पहाड़ी इलाकों शिमला व डलहौजी से ज्यादा ठंडी बनी हुई हैं। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान -1.6, भुंतर में -1.8, कल्पा में -3, सोलन में -1.3, मनाली में -1, मंडी में -1.1 और चम्बा में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा ऊना में शून्य, पालमपुर में 0.1, कांगड़ा व कुफरी में 0.8, हमीरपुर में 1.8, बिलासपुर में 2, धर्मशाला में 2.4, शिमला में 4.4 और डलहौजी में 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। आगामी 24 दिसम्बर तक राज्य भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में हल्का सुधार आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। 

 

Share:

Next Post

INDORE : 4 हजार वैक्सीनेटर तैयार... टास्क फोर्स भी बनाई

Sat Dec 19 , 2020
इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू… 5 लाख सीरिंज सहित कई उपकरण भी मिले इंदौर। एक तरफ कोरोना संक्रमण से इंदौर भी बीते 10 महीनों से संघर्ष कर रहा है और 51 हजार से अधिक मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इंदौर […]