उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात एक बजे फिल्ड ऑफिसर की हीरा मिल रोड पर जघन्य हत्या

  • शादी से लौट रहा था मृतक-सुबह दोस्त ने बताया हमलावर दो लोग थे जिन्होंने चाकू मारे-यहाँ पर पीएम आवास बनाने वाली निजी कंपनी मे कार्यरत था

उज्जैन। कल रात एक बजे हीरामिल रोड पर हत्या की वारदात हो गई और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक एक निजी कंपनी में फील्ड ऑफिसर था और अपने दोस्त के साथ इंदौर से विवाह से लौट रहा था। घटना के पीछे कुछ बड़ा कारण हो सकता है। पुलिस ने मृतक के साथी को भी पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है तथा बयान लिए हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला लूट का भी हो सकता है। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि हत्या की घटना कल देर रात 1 बजे हीरामिल के समीप स्मार्ट रोड के मोड पर हुई। यहाँ पर रात 1 बजे बाईक सवार युवक की दो बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पंकज पिता शीतलप्रसाद कनोजिया के रूप में हुई। मृतक सतना का रहने वाला है और पिछले 4 साल से उज्जैन में रह रहा था और एमआर-5 रोड स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक पंकज नगर निगम के झोन 5 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए काम करने वाली कंपनी जियो टेक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि कल वह अपने साथ कमरे में रहने वाले सुदामा नामक युवक के साथ इंदौर में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गया था और रात में दोनों बाईक से वापस लौट रहे थे।



रात 1 बजे जब दोनों हीरामिल के स्मार्ट रोड के समीप से गुजरे, इसी दौरान मोड पर बाईक पर आए दो बदमाशों ने उन्होंने ने रोका और पंकज पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पंकज पर आधा दर्जन से ज्यादा वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पंकज को पीट दिया। वारदात के बाद दोनों हत्यारे बाईक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर थानाप्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर आ गई थी और एफएसएल प्रभारी प्रीति गायकवाड़ भी पहुँच गई थीं। पुलिस को सुदामा ने बताया कि दोनों इंदौर से आ रहे थे। हमलावरों के वार से सुदामा को बिल्कुल चोट नहीं आई है। इस पर पुलिस ने रात में उसे हिरासत में ले लिया था। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सतना खबर कर दी है जो दोपहर तक उज्जैन पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि मृतक अविवाहित था। पुलिस इस मामले को लूट के एंगल से भी देख रही है तथा सुदामा से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस को शंका है कि रात में इस रोड पर शराबियों और नशेडिय़ों का मजमा लगा रहता है और नशे में ही बदमाशों ने युवक पर हमला किया है। आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर शाम के बाद असामाजिक तत्व जमा हो जाते हैं और देर रात तक यहाँ डेरा जमाए रहते हैं। पूर्व में भी यहाँ पर गोली चालन की घटना हो चुकी है।

लूट की भी आशंका
हीरा मिल रोड पर रात 1 बजे सन्नाटा था और ऐसे में लूट की भी आशंका हो सकती है। इस पूरे मामले में मृतक के साथ के बयान पर पुलिस को काफी कुछ पता लगेगा। पुलिस को और भी कुछ शंका है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जिस दो पहिया गाड़ी से मृतक जिस गाड़ी से लौट रहा था उसे भी जब्त किया गया है तथा आज सुबह घटनास्थल से लेकर अन्य बिंदुओं पर विवेचना हुई।

Share:

Next Post

80 लाख की सीटी स्केन कुछ महीने पहले लग जाती तो सैकड़ों जानें बच जाती

Sun Nov 21 , 2021
दूसरी लहर में सैकड़ों लोग 5 हजार की जाँच नहीं करा पाए प्रायवेट अस्पतालों में आज सुबह मंत्री सांसद ने किया जिला चिकित्सालय में उद्घाटन उज्जैन। मात्र 80 लाख रुपए में सीटी स्कैन मशीन आ गई और इसी की कमी के कारण उज्जैन के सैकड़ों लोग कोरोना की लहर में काल कवलित हो गए क्योंकि […]