इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंदौर से महाकाल तक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू होगी

  • चित्रकूट और ओरछा को भी मुख्यमंत्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा

उज्जैन। शीघ्र ही इंदौर से उज्जैन महाकाल मंदिर तथा चित्रकूट और ओरछा पीतांबर पीठ को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा। इस योजना को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा नाम दिया गया है। आने वाले दिनों में सरकार इंदौर से मध्य प्रदेश के दर्शनी पर्यटन एवं धार्मिक महत्व वाले स्थल बाबा महाकाल ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग चित्रकूट ग्वालियर ओरछा तथा पीतांबरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी।


इस हेलीकॉप्टर सेवा को मुख्यमंत्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा नाम दिया गया है। उज्जैन में पर्यटन एवं अन्य सुविधाओं के लिए यह योजना तैयार की गई है, इसके लिए दताना मताना हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदला जा रहा है वहीं सदावल की तरफ नया हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह पूरा प्लान तैयार करवाया है जो आने वाले दिनों में धरातल पर उतरने जा रहा है। अब कुछ दिनों बाद उज्जैन के आसमान में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाने वाले हेलीकॉप्टर उड़ान भरते देखे जा सकेंगे।

Share:

Next Post

नगर निगम परिसर में सुरक्षा गार्ड पर तनी पिस्टल, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

Fri Feb 9 , 2024
इंदौर: नगर निगम (Nagar Nigam) परिसर में बुजुर्ग (elderly) द्वारा सुरक्षा कर्मी (Security personnel) पर पिस्तौल (Pistol) तानने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रिटायर आर्मी अधिकारी (retired army officer) है। बुजुर्ग निजी काम से निगम परिसर आया था। सुरक्षा गार्डन ने वाहन (vehicle) को पार्किंग (parking) में खड़ा करने […]