मनोरंजन

एक चैट शो में Hema ने Dharmendra के बारे में कई किए चौकाने वाले खुलासे

मुंबई (Mumbai)। एक चैट शो में हेमा ने धर्मेंद्र (Hema Dharmendra) के बारे में कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने दोनों बेटियों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी और जब भी जरूरत रही वो हमेशा उनका सपोर्ट करने के लिए हाजिर रहे।

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की प्रेम कहानी बॉलीवुड में बेहद मशहूर है. प्रकाश कौर से शादी करने और चार बच्चों के पिता बनने के बाद, धर्मेंद्र 1970 के दशक में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के प्यार में पड़ गए. इस जोड़े ने शादी कर ली और उनकी दो बेटियाँ हुईं, ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol)। दूसरी शादी के बावजूद धर्मेंद्र ने अपने पहले परिवार को नहीं छोड़ा और न ही पहली पत्नी को तलाक दिया. हेमा ने भी कभी इस बात पर आपत्ति नहीं जताई और दोनों पत्नियों के साथ धर्मेंद्र भरपूर तालमेल बिठाने में कामयाब हुए. एक चैट शो में हेमा ने धर्मेंद्र के बारे में कई खुलासे किए थे।



उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र ने दोनों बेटियों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी और जब भी जरूरत रही वो हमेशा उनका सपोर्ट करने के लिए हाजिर रहे। शूटिंग के सिलसिले में अगर वो मुंबई से बाहर रहते थे तो भी बेटियों से मिलने के लिए जरुर आते थे। इस चैट शो में हेमा-धर्मेंद्र की बेटियों ईशा और अहाना ने भी शिरकत की थी और उन्होंने पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग का जिक्र भी किया था।

ईशा ने बताया था कि धर्मेंद्र काफी रुढ़िवादी विचारधारा वाले व्यक्ति हैं। उन्हें हमारा स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट पैंट पहनना पसंद नहीं है। जब भी वह घर आते हैं, तो हम सलवार कमीज पहनते हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज के टाइम पर भी हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। स्पोर्ट्स एक्टिविटी में मुंबई से बाहर भी उन्होंने हमें नहीं जाने दिया था. वो बहुत केयरिंग हैं।

बता दें कि हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई थी। इस शादी में हेमा और उनकी दोनों बेटियों ने शिरकत नहीं की थी. बाद में धर्मेंद्र ने हेमा और ईशा-अहाना से सोशल मीडिया के जरिए माफ़ी भी मांगी थी जिसके बाद ईशा ने उसपर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि वो अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं।

Share:

Next Post

2022 में भारत समेत इन पांच देशों में आया सबसे ज्यादा FDI, विकसित देशों में 37% घटा

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के विकसित देशों (world developed countries) में पिछले साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) (Foreign Direct Investment – FDI) में 37 फीसदी की गिरावट (decline of 37 percent) आई है, जबकि भारत (India) में 10 फीसदी अधिक विदेशी निवेश (10 percent more foreign investment) आया है। इस दौरान एशियाई विकासशील देशों […]