टेक्‍नोलॉजी

ऐसे करें Android और iPhone पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड, यह है आसान तरीका

नई दिल्‍ली । कई बार हम फोन पर बातचीत करते समय किसी जरूरी कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं. नॉर्मल कॉल तो आसानी से रिकॉर्ड हो जाती है क्‍योंकि आपके मोबाइल फोन में इनबिल्‍ट कॉल रिकॉर्डर ऐप (Inbuilt call recorder app) होता है. लेकिन वॉट्सऐप (WhatsApp) कॉल को रिकॉर्ड करना थोड़ा ट्रिकी होता है. इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ती है.


iPhone में ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल
आईफोन (iPhone) में वॉट्सऐप (WhatsApp) कॉल रिकॉर्ड करना मुश्किल है. इसमें वीडियो कॉल को तो आप इनबिल्‍ट स्‍क्रीन रिकॉर्डर से आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन ऑडियो कॉल्‍स को रिकॉर्ड करने के लिए आपको मैक और एक एक्‍स्‍ट्रा फोन की जरूरत पड़ेगी जिसमें वॉट्सऐप हो.

-कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आईफोन (iPhone) को मैक के साथ लाइटनिंग केबल के साथ कनेक्‍ट करें.

-अगर आप पहली बार दोनों डिवाइस को कनेक्‍ट कर रहे हैं, तो ट्रस्‍ट दिस कम्‍प्‍यूटर (Trust This Computer) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद अपने मैक पर क्विक टाइम (QuickTime) को ओपन करें. इसके बाद फाइल में जाकर न्‍यू ऑडियो रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें.

-जब आप क्विक टाइम (QuickTime) में रिकॉर्ड बटन पर जाएंगे, तो इस बटन के सामने एक ऐरो नीचे की तरफ पॉइंट करता हुआ दिखेगा. यहां आईफोन (iPhone) के ऑप्‍शन को चुनें.

-क्विक टाइम (QuickTime) में रिकॉर्ड बटन को टैप करें. अब अपने आईफोन (iPhone) से अपने एक्‍स्‍ट्रा फोन पर वॉट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) करें.

-कॉल कनेक्ट हो जाने पर ऐड यूजर के आइकन को चुनें और उस पर्सन को सेलेक्ट करें जिसकी बातचीत को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं. बात खत्म हो जाने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दें. QuickTime की रिकॉर्डिंग को भी बंद कर दें. फाइल को मैक पर सेव कर लें.

Android फोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका
-एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

-इस सॉफ्टवेयर का नाम है, Cube Call Recorder है. इससे आप VoIP कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये सभी डिवाइस पर काम नहीं करता है.

-Cube Call Recorder ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें. इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें. उस व्यक्ति को कॉल करें जिसकी बातचीत आप रिकॉर्ड करना चाहते है.

-अगर बातचीत के दौरान Cube Call विजेट शो हो रहा और लाइट आ रही है, तो ये काम कर रहा है.

-अगर ये एरर मैसेज दे रहा है तो Cube Call Recorder की सेटिंग में जाकर Force VoIP call as voice call पर क्लिक करें. अगर इस दौरान Cube Call विजेट शो हो रहा है, तो ये काम कर रहा है. अगर एरर आ रहा है तो ये आपके फोन में काम नहीं करेगा.

वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आप दूसरे फोन की हेल्प ले सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप कॉल को स्पीकर पर रख दें. दूसरे फोन की वॉयस रिकॉर्डिंग को ऑन कर दें. लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि आपके आस पास किसी तरह की कोई दूसरी आवाज न आ रही हो, आपके आस पास शांति होगी, तभी रिकॉर्डिंग सही तरीके से हो सकेगी.

Share:

Next Post

Sonu Sood देंगे 1 लाख नौकरियों, बदलेंगे 10 करोड़ जिंदगियां, जानिए पूरा प्लान

Mon Mar 15 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बीते लंबे समय से अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में हैं। एक्टर कोरोना (Corona) के बीच परेशान गरीब परिवारों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। फिर चाहे वह विदेश में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने का काम हो या फिर किसान को ट्रेक्टर […]