टेक्‍नोलॉजी

Hero Maestro Edge और Hero Destiny125 खास एडिशन लांच, जानें कीमत व फीचर्स

दो पाहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने कुछ मॉडल्स को स्पेशल-एडिशन (Special edition) के तौर पर बाजार में उतार दिया है। इस लिस्ट में अब लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी 125 (Hero Destiny125) और माइस्ट्रो ऐज 110 (Hero Destini Maestro Edge ) भी शामिल कर दिये गए हैं। कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स के 100 मिलियन स्पेशल एडिशन (Million Special Edition) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनो वाहन को कई फीचर्स से लैस किया है ।

Hero Destini Maestro Edge फीचर्स



Hero MotoCorp स्कूटर्स के इन स्पेशल एडिशंस को कंपनी नयी पेंट स्कीम के साथ लेकर आयी है और इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब भी इनके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को इनके स्टैंडर्ड वेरिएंट के जैसे ही रखा गया है। इंजन की बात करें, तो डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन एडिशन में 124।6 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 10।4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, माइस्ट्रो ऐज 110 के 100 मिलियन एडिशन में 110।9 सीसी का सिंगर सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

Hero Destiny125 और Hero Destini Maestro Edge कीमत:
बात करें कीमत की तो कंपनी ने Hero Destiny125 के 100 मिलियन स्पेशल एडिशन को 72,250 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। वहीं, हीरो माइस्ट्रो एज 110 की कीमत 65,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

Hero MotoCorp 10 Millionth Edition
Hero MotoCorp दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने 10 करोड़ टूव्हीलर्स बनाकर हाल ही में इतिहास रच दिया है। कंपनी अब तक बाइक और स्कूटर दोनों मिलाकर 10 करोड़ टूव्हीलर्स बना चुकी है। Hero MotoCorp ने इस खास उपलब्धि के मौके पर अपनी 6 पॉपुलर टू-व्हीलर्स के सेलिब्रेशन एडिशन भी बाजार में उतारे हैं। इनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R हैं । ये मॉडल्स स्पेशल रेड और व्हाइट कलर स्कीम के साथ आये हैं, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं ।

Share:

Next Post

साउथ फिल्मों के मशहूर Directors SP Jananathan का निधन

Sun Mar 14 , 2021
चैन्‍नई। साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर (Famous directors of South films) और नैशनल अवॉर्ड (National Film Award) जीत चुके एसपी जननाथन (SP Jananathan) का 61 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. उन्हें कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आया था और वे गंभीर हालत में चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे […]