इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हाईटैक सिक्योरिटी, स्नीफर डॉग के साथ निकलेगा चल समारोह

इंदौर। आज शाम 6 बजे से झांकियों और अखाड़ों का कारवां निकलना शुरू होगा और मध्य रात्रि के बाद तक यह सिलसिला चलेगा। दो साल बाद अनंत चतुर्दशी चल समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। पुलिस प्रशासन ने हाईटेक सिक्योरिटी का बंदोबस्त भी किया है। एचएचएमडी और डीएचएमडी उपकरणों के अलावा स्नीफर डॉग की सहायता भी ली जाएगी। कैमरे, ड्रोन के साथ वॉच टॉवर, स्वागत मंच पूरे झांकी मार्ग पर लग गए हैं। पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के साथ एंबुलेंस भी खड़ी रहेंगी। नगर निगम ने पूरे झांकी मार्ग को रोशन करने के साथ पैचवर्क सहित अन्य आवश्यक कार्य पूरे कर दिए हैं। बिजली कंपनी ने भी सवा सौ से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया है, ताकि चल समारोह के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। अखाड़ा निर्णायक समिति के गठन में भी प्रशासन ने आंशिक संशोधन किया है।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीषसिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल लगातार चल समारोह की तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। जगह-जगह ड्रॉप गेट, बैरिकेट्स भी लगा दिए हैं और झांकियों व अखाड़ों का कारवां शुरू होने से पहले यातायात भी डायवर्ट कर दिया जाएगा। पुलिस विभाग ने परिवर्तित मार्ग, पार्किंग व्यवस्था का भी नक्शा जारी कर दिया है। जगह-जगह स्वागत मंच, वॉच टॉवर के साथ कैमरे, ड्रोन और सुरक्षा के हाईटेक उपकरणों की मदद ली जा रही है। पुलिस कमिश्नर मिश्र ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और झांकी मार्ग पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए हैं।


वहीं कलेक्टर मनीषसिंह ने झांकियों की परंपरा जीवित रखने वाले 7 मिलों के मजदूरों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई है। इन झांकी बनाने वालों का कहना है कि पहली बार किसी कलेक्टर ने इतनी बड़ी सहायता राशि उपलब्ध करवाई। वहीं अखाड़ा निर्णायक समिति के गठन में 15 सदस्यों को अब शामिल किया गया है। सबसे पहले खजराना गणेश, फिर प्राधिकरण, निगम, होप टेक्सटाइल, कल्याण मिल, मालवा मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, श्री शाी कॉर्नर नवयुवक मंडल की झांकियां क्रमवार निकलेंगी और उनके साथ-साथ अखाड़े भी रहेंगे। झांकी मार्ग पर 10 एंबूलेंस भी खड़ी रहेंगी।

Share:

Next Post

यूपी में मदरसों के सर्वे पर मायावती ने BJP पर बोला हमला, ‘BJP खेल रही है तुष्टीकरण का खेल’

Fri Sep 9 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर यूपी में मदरसों (UP Madarsa Row) मामले में अपनी राय व्यक्त करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपी में चल रहे मदरसों पर बीजेपी की टेढ़ी नजर […]