विदेश

हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक,  इमरान को बड़ी राहत,  तोशाखाना मामले में भी स्टे

इस्लामाबाद। अपार जनसमर्थन मिलने के बाद कल सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी से रिहाई के आदेश के बाद आज तोशाखाना केस में भी हाईकोर्ट ने इमरान को बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत के फैसले  पर न केवल  स्टे दे दिया , बल्कि ट्रायल पर भी रोक लगा दी।

मामले में हाईकोर्ट में इमरान के वकीलों ने दलील देते हुए कहा कि यह प्रकरण ही गलत है और निचली अदालत को सुनवाई का अधिकार ही नहीं था। हाईकोर्ट का यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है कि सरकार इस मामले में उन्हें दोबारा गिरफ्तार करने की तैयारी में थी और आज सुबह  गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने कहा था कि इमरान पर भ्रष्टाचार के कई केस दर्ज हैं और उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है।


इमरान समर्थक 100 सैन्य अधिकारी पत्नियों सहित गिरफ्तार

आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के आदेश का पालन न करने पर लाहौर के कोर कमांडर जनरल सलमान फैयाद गनी को पद से हटाते हुए 100 से अधिक इमरान समर्थक सैन्य अधिकारियों को सेना से बर्खास्त कर पत्नी और परिवार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

यूक्रेन की मदद के लिए फिर आगे आया ब्रिटेन, सैन्य हथियार और मिसाइल मुहैया कराएगा

Fri May 12 , 2023
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को एलान किया है कि वह यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें स्टॉर्म शैडो देंगे। इसके साथ ही यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने वाला, ब्रिटेन पहला देश बन जाएगा। ब्रिटेन से स्टॉर्म शैडो मिसाइलें मिलने के बाद रूस के खिलाफ यूक्रेन की ताकत में […]