इंदौर न्यूज़ (Indore News)

17 को इंदौर बीएसएफ कैंपस में लगेगी पेंशन अदालत

-मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी (BSF CSWT located at Indore Airport Road) द्वारा 17 मई को हाईब्रिड मोड के माध्यम से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में निवासरत बीएसएफ के सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कार्मिकों के लिए पेंशन संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


इस पेंशन अदालत में विभाग प्रमुख, आहरण एवं वितरण अधिकारी, बैंक अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि बीएसएफ से सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों की पेंशन संबंधित समस्या के तत्काल समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पेंशन अदालत में पेंशनभोगी अपनी पेंशन संबंधित समस्या के निवारण हेतु व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन लिंक से जुडक़र उपस्थित हो सकेंगे। पेंशन अदालत की पूरी कार्रवाई बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी के आईजी कुलदीपकुमार गुलिया के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में की जाएगी। किसी भी सहायता के लिए आवेदक नोडल अधिकारी सहायक कमांडेंट जेएच शास्त्री (9408305647) और सहायक उपनिरीक्षक श्याम धोत्रे (9979366385) से भी संपर्क कर सकते हैं।

Share:

Next Post

हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक,  इमरान को बड़ी राहत,  तोशाखाना मामले में भी स्टे

Fri May 12 , 2023
इस्लामाबाद। अपार जनसमर्थन मिलने के बाद कल सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी से रिहाई के आदेश के बाद आज तोशाखाना केस में भी हाईकोर्ट ने इमरान को बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत के फैसले  पर न केवल  स्टे दे दिया , बल्कि ट्रायल पर भी रोक लगा दी। मामले में हाईकोर्ट में इमरान के वकीलों […]