भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

High Court Order… मप्र के निजी उद्योगों में सेवानिवृत्ति आयु 60 साल ही रहेगी

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने एक महत्वपूर्ण आदेश के जरिये साफ कर दिया कि राज्य के निजी उद्योगों में कार्यरत कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल (Retirement Age 60 Years) ही रहेगी। इस सिलसिले में मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) द्वारा संशोधित प्रविधान ही लागू होगा, जिसके तहत पूर्व निर्धारित सेवानिवृत्ति आयु 58 साल को दो वर्ष बढ़ाकर 60 साल कर दिया गया है।
न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी (Justice Sanjay Dwivedi) की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अनावेदक सियाशरण पांडे (Siyasharan Pandey) सहित 10 सीमेंट फैक्टरी (Cement Factory) कर्मियों की ओर से अधिवक्ता संजय वर्मा (Sanjay Verma) ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि श्रम न्यायालय ने उनके पक्षकारों के हक में आदेश पारित किया था। अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट (Ultra Trek Cement) की ओर से श्रम न्यायालय के उसी आदेश को हाई कोर्ट (High Court) में चुनौती दी गई है। श्रम न्यायालय ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) औद्योगिक नियोजन स्थायी आदेश अधिनियम में संशोधन के तहत राज्य शासन द्वारा निजी उद्योगों के कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष किए जाने के आधार पर अपना आदेश पारित किया था। लेकिन सीमेंट फैक्टरी (Cement Factory) का तर्क है कि वह राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासन से शासित होती है, इसलिए राज्य के अधिनियम या संशोधन उस पर लागू नहीं होंगे। हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद अपने आदेश में साफ कर दिया कि इस मामले में केंद्र शासन नहीं बल्कि राज्य शासन ही समुचित है। उसके नियम-अधिनियम व संशोधन मध्य प्रदेश में संचालित निजी उद्योगों पर प्रभावी होंगे। लिहाजा, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु भी 58 नहीं 60 ही उचित है। इस आदेश का मजदूरों को लाभ होगा।

Share:

Next Post

इम्‍युनिटी को मजबूत बनाता है ये स्‍पेशल जूस, जानें फायदें व नुकसान

Thu Jun 10 , 2021
एलोवेरा को एक सुपरफूड (superfood) की श्रेणी में रखा जाता है, क्योंकि इसके सेवन के कई फायदे होते हैं। इसे घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। एलोवेरा का जूस सेहत और खूबसूरती, दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद है। यह कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है, क्योंकि इसमें विटामिन (Vitamins), खनिज और […]