देश

रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक, CM और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद

बंगलूरू। बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैपे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। घायलों का इलाज जारी है। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। घटना की जांच पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। आज एक बजे बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की पुलिस लगातार जांच कर रही है। उसने आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन और चार भी जोड़ी गई है। धमाका जिस जगह हुआ है, वहा जांच टीम मौजूद हैं। एफएसएल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम बंगलूरू के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में जांच कर रही है।


टीमें बहुत अच्छा काम कर रही हैं: गृहमंत्री
घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, ‘हमने कई टीमों का गठन किया है। हमने सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत जुटाए हैं। जब विस्फोट हुआ तो बीएमटीसी की एक बस उस रास्ते से गुजरती दिखी है। हमारे पास जानकारी है कि वह बस से आया था। हम आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। हमारी टीमें बहुत अच्छा काम कर रही हैं। विस्फोट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है। हमारी दोपहर एक बजे बैठक है। सीएम सिद्धारमैया विस्फोट के संबंध में उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का नेतृत्व करेंगे।’

जांच चल रही है
बंगलूरू सीपी का कहना है, ‘जहां तक रामेश्वरम कैफे की घटना का संबंध है, जांच चल रही है। कई टीमें अब तक मिले अलग-अलग सुरागों पर काम कर रही हैं। मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलों में शामिल न हों और सहयोग करें।’

Share:

Next Post

Google का बड़ा एक्शन, प्ले स्टोर से से रिमूव हुए शादी-नौकरी डॉट कॉम समेत ये ऐप

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने कुछ भारतीय ऐप्स (Indian Apps) पर एक बड़ा एक्शन (Big action) लिया है. गूगल ने इन 10 ऐप्स को अपने एन्ड्रायड प्ले स्टोर (Android Play Store) से रिमूव कर दिया है. इस लिस्ट में कई जाने-माने नाम भी हैं. इसमें Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल हैं. […]