देश

श्रीनगर में आतंकियों ने सरपंच को बनाया निशाना, गोली मारकर हत्‍या

श्रीनगर। श्रीनगर के खोनमोह इलाके (Khonmoh area of Srinagar) में बुधवार को आतंकवादियों (terrorists) ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या(Sarpanch shot dead) कर दी. सरपंच की पहचान समीर अहमद भट (Sameer Ahmed Bhat) के रूप में हुई है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरपंच भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन वह बिना बताए बाहर निकले तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference Vice President Omar Abdullah) ने ट्विटर पर सरपंच की हत्या की निंदा की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘बहुत दुखद. समीर भट की हत्या निंदनीय है. मैं इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं. वह उन नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक लंबी सूची में शामिल हो गए, जिनका एकमात्र अपराध अधिक से अधिक अच्छा काम करने की इच्छा थी. समीर को जन्नत नसीब हो.



पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी घटना की निंदा की है. उसने कहा कि प्रशासन के लंबे दावों के उलट इस तरह के बढ़ते हमले कश्मीर में बिगड़ते सुरक्षा हालात को उजागर करते हैं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं.
उधर, उधमपुर के सलाथिया चौक में आज ही एक धमाका भी हुआ, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि यह धमाका लो इंटेनसिटी आईईडी विस्फोटक का था. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी इस घटना पर ट्वीट कर बताया है कि विस्फोट की घटना तहसीलदार कार्यालय के करीब हुई. घटना को लेकर डीसी इंदु चीब के संपर्क में हूं.
दो दिन पहले खुफिया अलर्ट जारी हुआ था, जिसमें बताया गया था कि जैश-ए मोहम्मद के 12 विदेशी मूल के आतंकी 13-14 फरवरी 2022 को कश्मीर में दाखिल हुए थे. ये आतंकी सोपोर और बांदीपुरा इलाके में छुपे हो सकते हैं. इनके पास सैटेलाइट फोन, हैंड ग्रेनेड हैं. खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पुलवामा का रहने वाला आतंकी कैसर अहमद डार और विदेशी आतंकी अबू साद भी 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंच चुके हैं.

Share:

Next Post

उत्तराखण्ड में सबसे पहले आयेगा धामी का चुनाव परिणाम

Thu Mar 10 , 2022
देहरादून । उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में पांचवीं विधानसभा गठन (Fifth Assembly formation) के लिये गुरुवार सुबह आठ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना (काउंटिंग) (Counting Votes) प्रक्रिया शुरू हो गई। अर्द्व सैनिक बलों की सुरक्षा (Security  Paramilitary Forces) के साये और सीसीटीवी की निगरानी (CCTV Monitoring) में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन electronic voting machines (ईवीएम) को काउंटिंग […]