भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कई राज्यों में High Security Number Plate अनिवार्य, Madhya Pradesh के वाहनों पर चालान कटने का डर

  • 2014 से 2019 तक के वाहनों पर एचएसआरपी नहीं, दूसरे राज्यों में कट रहा चालान।

भोपाल। अगर आप अपनी गाड़ी लेकर दूसरे राज्यों में घूमने जाने के शौकीन है, तो अपने वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट (High Security Number plate)  HSRP लगवा लें। दरअसल कई राज्यों में इस प्रकार के बिना नंबर हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट के वाहन होने पर 5 हजार से लेकर 5500 तक का चालान बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में पहले हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी को कोर्ट ने आदेश तो दिया है, लेकिन भाव पुराने होने से कंपनी का काम शुरू करना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार देशभर में नए वाहनों पर 2019 से हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट (High Security Number plate) लगाना अनिवार्य किया गया है। कई राज्यों ने पुराने वाहनों पर भी इसे अनिवार्य कर दिया है।



जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्य शामिल हैं। शुरुआत में इन प्रदेश में पंजीकृत वाहनों को इस दायरे में रखा गया था। लेकिन अब दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे प्रदेश से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों के सामने दिक्कत हो गई है। जिससे प्रदेश के वाहन चालकों के दूसरे राज्यों में चालान बन रहे हैं।

यह है प्रदेश में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के हाल
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2012 में लिंक उत्सव कंपनी को ठेका दिया था। शुरुआत से ही कंपनी के काम को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थी। जिसमें समय पर प्लेट ना देने और खराब क्वालिटी की प्लेट की शिकायतें शामिल थी। इस आधार पर सरकार ने अक्टूबर 2014 में कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया था। कंपनी ने इसके खिलाफ ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। जिसमें आपसी समझौते से विवाद को निपटाए जाने की बात कही गई थी। वहीं हाल ही में शासन और कंपनी के बीच चल रहे विवाद में कंपनी के पक्ष में फैसला आया है और कहा गया है कि अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों में कंपनी नंबर प्लेट लगाएगी। जबकि नए वाहनों पर नंबर लगाने का काम भी कंपनी को ही मिला है। इस बार डीलर्स के लिए कंपनी नंबर प्लेट बना कर दे रही है।

भाव में दो गुना अंतर नहीं लगाएगी कंपनी!
नाम ना छापने के अनुरोध पर परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही लिंक उत्सव कंपनी को पुराने वाहनों में नंबर प्लेट लगाने की अनुमति तो मिल गई है। लेकिन कंपनी काम शुरू नहीं करेगी। दरअसल कंपनी को भाव बढ़ाने का कोई आदेश नहीं मिला है। पहले कंपनी जहां 111 रुपये में दो पहिया वाहन में और 334 रुपये में चार पहिया वाहन में नंबर प्लेट लगाती थी। वहीं प्लेट्स अब दो पहिया में करीब 300 रुपये और चार पहिया में 700 रुपये में लग रही है। जिससे कंपनी का इस कीमत पर काम करना मुश्किल है।

नंबर गेम

  • 2014 से बंद हुआ लिंक उत्सव का काम
  • 2019 से नए वाहनों पर डीलर लगा कर दे रहे नंबर प्लेट
  • 1.5 लाख वाहन पंजीकृत होते है अकेले इंदौर में
  • 20 हजार कारें औसतन हर साल बिकती है इंदौर में
  • 2014 से 2019 की अवधि में 25 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हुए प्रदेश में
  • 300 रुपये में लगती है दो पहिया वाहन में हाइ सिक्योरटी नंबर प्लेट
  • 700 रुपये है चार पहिया वाहन की हाइ सिक्योरटी नंबर प्लेट की दर
  • पहले यही दर 111 और 334 थी
Share:

Next Post

मैं वचन देता हूं, आपके मान, सम्मान और स्वाभिमान में कमी नहीं आने दूंगा

Fri Nov 12 , 2021
उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार पृथ्वीपुर पहुंचे सीएम बोले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया टीकमगढ़। उपचुनाव में जीत के बाद गुरूवार को पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पृथ्वीपुर पहुंचे। यहां पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन के साथ ही […]