इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2019 के पहले की 50 लाख गाडिय़ों में जल्द वाहन शोरूम से ही लगाई जाएगी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट

  • – भोपाल में हुई परिवहन विभाग की बैठक में बनी सहमति, जल्द शासन स्तर पर लागू की जाएगी व्यवस्था
  • – शासन द्वारा प्रतिबंधित पुरानी कंपनी ही डीलर्स के यहां से नए दामों पर अप्रत्यक्ष रूप से बनाकर देगी प्लेटें

इन्दौर, विकाससिंह राठौर। प्रदेश में जल्द ही 2019 के पहले की गाडिय़ों में भी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेटें लगना शुरू होंगी। इसमें अक्टूबर 2014 से अप्रैल 2019 के बीच प्रदेश में बिके 50 लाख से ज्यादा वाहन शामिल होंगे। इन वाहनों में वाहन निर्माता कंपनी के डीलर्स ही शोरूम से प्लेट लगाने की व्यवस्था करेंगे। यानी अगर आपके पास मारुति की कार है तो आपको मारुति शोरूम जाना होगा। लंबे समय से इसे लेकर चली आ रही खींचतान के बाद भोपाल में हुई परिवहन विभाग की बैठक में इसे लेकर सहमति बन गई है। जल्द ही शासन स्तर पर इसे लेकर घोषणा के साथ काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद पुराने वाहनों में भी ये प्लेट लगाना अनिवार्य भी किया जाएगा। इस सहमति में पुरानी प्रतिबंधिक कंपनी ही डीलर्न के यहां से नए दाम पर अप्रत्यक्ष रूप से वाहनों में प्लेट लगाने का काम करेगी।

परिवहन विभाग ने प्रदेश में वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने के लिए जनवरी 2012 में लिंक उत्सव कंपनी को ठेका दिया था। शुरुआत से ही कंपनी के काम को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें समय पर प्लेटें ना देने और खराब क्वालिटी की प्लेटों की शिकायतें शामिल थीं। इस आधार पर सरकार ने अक्टूबर 2014 में कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया था। कंपनी ने इसके खिलाफ ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जिसमें आपसी समझौते से विवाद को निपटाए जाने की बात कही गई थी।


इस बीच सरकार ने अप्रैल 2019 से सभी वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाकर देना अनिवार्य कर दिया है। प्लेट लगाने की जिम्मेदारी वाहन डीलर्स को दी गई है, वहीं अक्टूबर 2021 में शासन और कंपनी के बीच चल रहे विवाद में कंपनी के पक्ष में फैसला आया है और कहा गया है कि अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों में कंपनी ही नंबर प्लेट लगाएगी। कोर्ट के फैसले के बाद भी कंपनी ने प्लेट लगाना शुरू नहीं किया, क्योंकि कंपनी के लिए पुराने रेट में प्लेट लगाना अब संभव नहीं है। इसके कारण पुराने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगने का मामला अटका हुआ था। इसे लेकर शुक्रवार को भोपाल में हुई बैठक में परिवहन विभाग और कंपनी अधिकारियों के बीच सहमति बनी, जिसमें तय हुआ कि नए वाहनों पर प्लेट लगाने वाले वाहन डीलर्स ही पुराने वाहनों में भी प्लेट लगाएंगे।

334 रुपए की प्लेट अब लगती है 700 में, इसलिए कंपनी ने शुरू नहीं किया काम
लिंक उत्सव कंपनी को कोर्ट से पुराने वाहनों में नंबर प्लेट लगाने की अनुमति तो मिली, लेकिन कंपनी के लिए यह काम कर पाना संभव इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि कंपनी को रेट्स बढ़ाने की कोई छूट नहीं मिली। पहले कंपनी जहां 111 रुपए में दो पहिया वाहन में और 334 रुपए में चार पहिया वाहन में नंबर प्लेट लगाती थी, वहीं अब दो पहिया में प्लेट्स करीब 300 रुपए और चार पहिया में 700 रुपए में लग रही है। कंपनी के लिए आधी कीमत में काम कर पाना मुश्किल था। इसलिए यह काम शुरू ही नहीं हुआ।

डीलर्स के लिए लिंक उत्सव कंपनी ही बना रही है नंबर प्लेटें, सहमति में फायदा कंपनी को ही मिला
इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस कंपनी को परिवहन विभाग नंबर प्लेट बनाने के लिए प्रतिबंधित कर चुकी है, अप्रैल 2019 से डीलर्स के लिए वही कंपनी नंबर प्लेट तैयार कर रही है और डीलर्स वही प्लेट लगाकर नए वाहनों को जारी कर रहे हैं। यही कंपनी डीलर्स से नई बढ़ी हुई कीमत भी ले रही है, जिसे डीलर्स अप्रत्यक्ष रूप से गाड़ी की कीमत में जोडक़र वाहन मालिक से वसूल कर रहे हैं। हाल ही में जो सहमति बनी है, उसका फायदा भी उत्सव कंपनी को ही मिलेगा, क्योंकि अब डीलर्स के यहां से यही कंपनी नए रेट्स पर पुराने वाहनों को नंबर प्लेट लगाकर देगी और फायदा कमाएगी।

Share:

Next Post

दो कॉलेजों ने मुस्लिम युवकों को दी इंट्री, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया गरबा रद्द

Sun Oct 2 , 2022
प्रिंसिपल की थाने में शिकायत इन्दौर।  शहर में मुस्लिम युवकों (Muslim Youths) को गरबा पंडाल (Garba Pandal) में इंट्री (Entry) को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। शहर के 2 कॉलेजों (Colleges) में मुस्लिम युवकों (Muslim Youths) को गरबा खेलने की अनुमति देने पर बवाल मच गया। बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं को इस बात […]