उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

हिजाब की आच पहुंची उज्‍जैन तक, कोठी पैलेस पर लगाया भड़काऊ पोस्टर, केस दर्ज

उज्जैन। बीती रात शहर के कोठी पैलेस (Kothi Palace) पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हिजाब (Hijab) के समर्थन में भड़काऊ पोस्टर चिपका दिया गया। गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक करने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए प्रकरण दर्ज (FIR) कर लिया है। पुलिस कोठी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है।



माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति ने कोठी परिसर में निर्वाचन कार्यालय के समीप एक दीवार पर हिजाब के समर्थन को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाया है। इसे पुलिसकर्मियों ने निकाल दिया। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसी के माध्यम से पोस्टर चिपकाने वालों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है, मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द ही पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हिजाब के मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शांति की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस जानबूझकर हिजाब जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करें और समाज के सभी वर्गो और हितों का ध्यान रखें। वहीं, उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कोठी परिसर में निर्वाचन कार्यालय के समीप आपत्तिजनक भाषा में पोस्टर चिपकाया है। फिलहाल अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एजेंसी

Share:

Next Post

Uttar Pradesh Election में आज पीएम मोदी और अन्‍य बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली और सभाएं यहां होंगी 

Fri Feb 11 , 2022
नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election 2022) में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब सभी की निगाहे दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई हैं. इस के लिए बीजेपी (UP BJP) ने एक बार फिर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM […]