देश

हिमाचल CM सुक्खू ने की PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की तारीफ, राज्य के सांसदों पर भड़के

डेस्क: प्राकृतिक आपदा ने पूरे हिमाचल प्रदेश में तबाही ला दी है। अब तक आपदा से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं, राज्य को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है। अब हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने आपदा के समय समर्थन के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ की है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने राज्य के लोकसभा सांसदों (Lok Sabha MPs) पर सवाल भी खड़े कर दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सुक्खू हिमाचल के सांसदों से नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश से हुई तबाही को इन सांसदों ने संसद में क्यों नहीं उठाया? सुक्खू ने आरोप लगाया कि राजनीति के बजाय इन सांसदों को राहत कार्य से संबधित मसलों को सदन में उठाना चाहिए था। सुक्खू ने पूछा कि क्या राज्य के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कभी पीएम से मिला? क्या किसी राहत की मांग की? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने कम से कम हाल तो पूछा, मदद की भी पेशकश की।


राज्य को भारी नुकसान
हिमाचल (Himachal) में आई भारी आपदा (major disaster) के कारण राज्य को आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान हुआ है। सीएम ने बताया कि इस आपदा के कारण राज्य (State) को करीब 10 हजार करोड़ रुपये (10 thousand crore rupees) से अधिक का नुकसान हुआ है। आज सरकार इसे राज्य आपदा घोषित कर देगी और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

राज्य से 4 लोकसभा सांसद
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और मंडी, लोकसभा की कुल चार सीटें हैं। इनमें से चारों सीट पर 2019 में भाजपा को जीत मिली थी। 2021 में मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा (BJP MP Ramswaroop Sharma) के निधन के बाद कांग्रेस की प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh of Congress) यहां से सांसद बनी थी।

Share:

Next Post

बिहार में अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर नीतीश कुमार ने जताया दुख

Fri Aug 18 , 2023
पटना । बिहार में अररिया के रानीगंज में (In Raniganj Araria in Bihar) शुक्रवार की सुबह अपराधियों द्वारा (By Criminals) एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार (Journalist of A Daily Newspaper) विमल कुमार (Vimal Kumar) की हत्या पर (Over the Murder) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुख जताया (Expressed Grief) । उन्होंने इस […]