बड़ी खबर

बिहार में अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर नीतीश कुमार ने जताया दुख


पटना । बिहार में अररिया के रानीगंज में (In Raniganj Araria in Bihar) शुक्रवार की सुबह अपराधियों द्वारा (By Criminals) एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार (Journalist of A Daily Newspaper) विमल कुमार (Vimal Kumar) की हत्या पर (Over the Murder) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुख जताया (Expressed Grief) । उन्होंने इस मामले में जिले के अधिकारियों से बात कर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।


पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से बात की है। उन्‍हें कार्रवाई का निर्देश दिया है। हमको दुख हुआ है। दुख की बात है यह । उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत अधिकारियों को कह दिया है कि क्या हुआ है जी, इस तरह से हुआ है। हमको बड़ा दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने पर हमको लगा कि कैसे किसी पत्रकार के साथ ऐसा हुआ। हमने तुरंत अधिकारियों को कहा कि इसको देखिए।

इससे पहले शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने घर से बुलाया। जैसे ही वे दरवाजा खोलकर बाहर निकले, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या चार से पांच थी, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे। आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो।

Share:

Next Post

आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय के लेख पर नाराजगी जताई मायावती ने

Fri Aug 18 , 2023
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (BSP National President) मायावती (Mayawati) ने आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन (Chairman of the Economic Advisory Council) बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy) के लेख पर (Over the Article) नाराजगी जताई (Expressed Displeasure) । उन्होंने कहा कि देश में नए संविधान की वकालत करना उनके अधिकार क्षेत्र का खुला […]