मुंबई। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ (‘BadS Ravi Kumar) चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म ‘लवयापा’ से हो रहा है। दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और दोनों को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। इसके साथ ही दोनों फिल्मों की पहली दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
‘बैडएस रवि कुमार’
एडवांस बुकिंग के जरिए ‘बैडएस रवि कुमार’ की 59054 टिकट्स बिकी थीं। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को रात 10 बजे तक 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म भी हुई है रिलीज
‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ सिनेमाघरों में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘थंडेल’ भी रिलीज हुई है। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बता दें, ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved