इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बजरंगी की हत्या के विरोध में हिन्दूवादियों का प्रदर्शन, 1 करोड़ मुआवजा मांगा

इंदौर। भाजपा कार्यकर्ता एवं बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज मालवा मिल अनाज मंडी में बजरंगियों ने आज प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई और तय किया गया कि मृतक के परिजन को 1 करोड़ के मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को बजरंगी और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्टर से मिलने जाएंगे।

मालवा मिल पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर आज सुबह इकट्ठा हुए बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बजरंगी शुभम रघुवंशी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और आगे की रणनीति तैयार की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों के मकान तोड़े जाए और फरार आरोपी को तुरंत पकड़ा जाए। बजरंग दल के राजेश बिंजवे ने बताया कि रविवार को सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता राजबाड़ा पर सुबह 10 बजे इक_ा होंगे और वहां से कलेक्टर से मिलने जाएंगे तथा हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी करेंगे।

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया की साउथ कोरिया पर ताबड़तोड़ बमबारी, नया वार फ्रंट खुला?

Fri Jan 5 , 2024
नई दिल्ली: उत्तर (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में रार कोई नई बात नहीं है. कई तरह की शांति संधियों के बाद भी दोनों देशों में तनाव बना रहता है. अब एक बार फिर से दोनों देशों में तकरार देखने को मिली है, जहां उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास 200 […]