बड़ी खबर व्‍यापार

मारुति सुजुकी इंडिया के नए प्रमुख होंगे हिसाशी ताकेयूची

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) ने हिसाशी ताकेयूची (Hisashi Takeuchi) को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) (New Managing Director (MD)) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) (Chief Executive Officer (CEO)) नियुक्त किया है। निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है।


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी एमएसआई ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह, एक अप्रैल, 2022 से अपना पदभार संभालेंगे। कंपनी के मौजूदा प्रमुख केनिची आयुकावा का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है। अब आयुकावा की जगह ताकेयूची निजी क्षेत्र के इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की कमान संभालेंगे।

एमएसआई ने कहा कि आयुकावा सितंबर, 2022 के अंत तक कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में कंपनी के साथ पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे। कंपनी ने कहा कि आयुकावा का मार्गदर्शन भविष्य में भी उसे मिलता रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जीईएम पोर्टल ने हासिल किया एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू

Fri Mar 25 , 2022
– मोदी ने एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू हासिल करने पर की तारीफ नई दिल्ली। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) (Government e-Marketplace (GeM)) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू (Order value of Rs 1 lakh crore) हासिल किया। सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम के इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]