मनोरंजन

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

नई दिल्ली। रिलीज के तीन हफ्तों में ही दुनिया भर में डेढ़ अरब डॉलर (12800 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार दुनिया भर में कर चुकी निर्माता, निर्देशक जेम्स कैमरून (director james cameron) की नई फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ (‘Avatar the Way of Water’) ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई (highest earning) करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन की कमाई और 25वें दिन की एडवांस बुकिंग (advance booking) मिलाकर 373.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये कमाई तीन साल पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म (hollywood movie) ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की 372.22 करोड़ रुपये की कमाई से आगे निकल गई है। फिल्म के भारतीय भाषाओं के संस्करणों की कमाई बेहतरीन रही है। खासतौर से फिल्म के हिंदी संस्करण को उत्तर भारतीय दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।

फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में प्रवेश कर गई है। सोमवार को फिल्म के शानदार 25 हफ्ते पूरे हो जाएंगे। फिल्म ने रिलीज के चौथे शुक्रवार को भारत में चार करोड़ रुपये, चौथे शनिवार को 6.05 करोड़ रुपये और चौथे रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 8.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिलीज के पहले हफ्ते में 193.60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म टिकटों के दामों में कमी आने के बावजूद टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।


फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ एक काल्पनिक ग्रह पैडोरा की कहानी कहती है। इस फिल्म में पैंडोरा के मूल निवासियों के बीच पहुंचे इंसानी अवतार जेक सली के नावी बन जाने और फिर वहां के सबसे शक्तिशाली कबीले की राजकुमार से शादी कर लेने की पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने भारत में रिलीज के पहले दिन ही शानदार 40.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म को भारत में रिलीज करने वाली कंपनी डिज्नी इंडिया प्रबंधन को इस फिल्म के दक्षिण भारत में उत्तर से बेहतर कमाई करने की उम्मीद थी लेकिन हिंदीभाषी दर्शकों ने फिल्म को तमिल व तेलुगू दर्शकों से ज्यादा प्यार दिया है।

तीसरे हफ्ते तक फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ का भारत में कलेक्शन 353.95 करोड़ रुपये हो चुका था। फिल्म ने इस दौरान अंग्रेजी में 187.23 करोड़ रुपये, हिंदी में 116.13 करोड़ रुपये, तेलुगू में 27.27 करोड़ रुपये और तमिल में 17.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही लंबे रेस में टिके रहने के आसार दिखा दिए थे जब इसने दूसरे हफ्ते में कुल 100.50 करोड़ रुपये कमाई करके फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को हफ्तेवार कमाई के मुकाबले में पीछे छोड़ दिया था। फिल्म चौथे सप्ताहांत तक हिंदी में करीब 120 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Share:

Next Post

भोपाल में करणी सेना की हुंकार, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो...

Sun Jan 8 , 2023
भोपाल। जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू (reservation apply) करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को करणी सेना (Karni Sena) परिवार ने जंबूरी मैदान (Jamboree Grounds) पर हुंकार भरी। इस दौरान युवा हाथों में बैनर और पोस्टर (banners and posters) लेकर पहुंचे। यहां पर दो लाख से ज्यादा लोग एकत्रित […]