देश

ठंड का प्रकोप: IMD ने इन पांच राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली-उत्तरप्रदेश समेत कई राज्य ठंड के प्रकोप (cold snap) से कांप गए हैं। शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में तो हर दिन ठंड के रिकॉर्ड (cold records) टूट रहे हैं। कोहरे के कारण धूप नहीं निकल रही, जिससे सर्दी और सितम ढा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि 10 जनवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ (new western disturbance) आने के 48 घंटों के बाद उत्तर पश्चिम भारत (West India) में शीत लहर और ठंडे दिन की स्थिति कम होने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड अलर्ट और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।


इस बीच, उत्तर राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-10 जनवरी को क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना के छिटपुट इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा। पिछेल दो-तीन दिनों से दिल्ली में पहाड़ी इलाकों से ज्यदा सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं।

Share:

Next Post

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली। रिलीज के तीन हफ्तों में ही दुनिया भर में डेढ़ अरब डॉलर (12800 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार दुनिया भर में कर चुकी निर्माता, निर्देशक जेम्स कैमरून (director james cameron) की नई फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ (‘Avatar the Way of Water’) ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई (highest earning) करने […]