देश

गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर दौरे पर, घाटी में बढ़ायी गई सुरक्षा

जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की 23 अक्तूबर से जम्मू-कश्मीर दौरे (J&K tour) के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई (security tightened) है। इसके लिए सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट(VIP Unit of CRPF) शुक्रवार को जम्मू (Jammu) पहुंच गई। रैली स्थल भगवती नगर ग्राउंड का वरिष्ठ अफसरों ने दौरा किया। साथ ही स्पेशल यूनिट के कमांडो (Special Unit Commandos) ने इसका मुआयना किया। ये स्पेशल यूनिट के कमांडो (Special Unit Commandos) शनिवार को रैली स्थल को अपने घेरे में लेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police) और सीआरपीएफ (CRPF) मुख्य रूप से रैली में तैनात रहेंगी। तीन हजार कर्मियों को रैली की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। एसएसबी, सीआईएसएफ के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा।



जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट मुख्य रूप से स्टेज की सुरक्षा में होगी। जेके पुलिस के कमांडो सहयोग करेंगे। शुक्रवार को एडीजीपी मुकेश सिंह, एसएसपी चंदन कोहली ने भगवती नगर का दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की। आयोजन स्थल को सील कर दिया गया है। हरेक शख्स को पूरी जांच के बाद ही अंदर घुसने दिया जा रहा है। भगवती नगर से जुड़ने वाले तमाम रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को अर्द्धसैनिक बलों के साथ तैनात किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों के कई बड़े अफसर श्रीनगर पहुंचे
तवी नदी के आसपास भी पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है, क्योंकि आयोजन स्थल तवी नदी से सटा हुआ है। लिहाजा तवी नदी को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अमित शाह शनिवार को कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के सभी चीफ के साथ बैठक करेंगे। आईबी, एमआई, रॉ, जेके पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एनआईए के चीफ श्रीनगर पहुंच चुके हैं। कश्मीर में टारगेट कीलिंग और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए ये अफसर अपने-अपने स्तर पर किए गए बंदोबस्त की जानकारी देंगे।

Share:

Next Post

रिपोर्ट से खुलासा-भरपूर एंटीबॉडी होने के बाद भी कोरोना से सुरक्षा की गारंटी नहीं

Sat Oct 23 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) 100 करोड़ पार (100 crore cross) होने के बाद देश महामारी(Corona Pandemic) से मुक्ति का इंतजार कर रहा है, लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) की चिंता अभी खत्म नहीं हुई है। टीकाकरण के बाद भी कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप (delta form of corona virus) पर कोई असर नहीं […]