भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

20.43 करोड़ के 96 आवासगृहों का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

  • पुलिसकर्मियों की अच्छी आवास व्यवस्था मानसिक तनाव को कम करेगी

भोपाल। मुख्यमंत्री पुलिस आवास गृह योजना में 20.43 करोड़ के 96 आवासगृहों का गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को लोकापर्ण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की अच्छी आवास व्यवस्था मानसिक तनाव को कम करेगी जिससे कार्य की गुणवत्ता और बेहतर होगी। प्रत्येक पुलिस आवास प्रोजक्ट में लाइब्रेरी और जिम की व्यवस्था अनिवार्यत: होगी। लोकारपण कार्यक्रम रूस्तम जी आवासीय परिसर फेज-2 जहाँगीराबाद भोपाल में आयोजित किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि इस लोकापर्ण से सभी का मनोबल बढ़ा है।




उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष और गर्व है कि इस आवासीय परिसर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। प्रदेश पुलिस को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुयमंत्री जी एवं गृहमंत्री निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के चेयरमेन कैलाश मकवाणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि निगम ने अभी तक 35 हजार से अधिक पुलिस आवास गृह तथा 22 सौ से अधिक प्रशासकीय भवनों का निर्माण किया है। हमारे दो आदर्श हंै पहला समयसीमा का कड़ाई से पालन। दूसरा उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्माण। मु यमंत्री पुलिस आवास गृह योजना में 11500 आवास का निर्माण प्रगतिरत है जिसमें आठ हजार से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। निगम सभी कार्यों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करता है। हम अन्य कई विभागों के विभिन्न निर्माण कार्य भी कर रहे हैं।

Share:

Next Post

हनीट्रैप: कमलनाथ से सीडी जब्त करने याचिका दायर

Tue Feb 28 , 2023
एसआईटी, नेता प्रतिपक्ष को भी बनाया पक्षकार भोपाल। हनीट्रैप सीडी विवाद मामले में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक नई जनहित याचिका दायर हुई है। इसमें कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सार्वजनिक मंचों पर और मीडिया में कह चुके हैं कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। […]