देश

नीतीश के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, आज शपथ

पटना। बिहार में सरकार (government in bihar) बनाने का फार्मूला पूरी तरह तैयार हो चुका है। जिस गृह मंत्रालय को लेकर राजद और जदयू में तकरार चल रही थी उसका भी फैसला हो चुका है। गृहमंत्रालय अब नीतीश कुमार के पास ही रहेगा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जहां आज शपथ लेंगे, वहीं 35 मंत्री भी फार्मूले के तहत तय किए गए , जिन्हेंब ाद में शपथ दिलाई जाएगी इनमें आरजेडी के 16, जेडीयू के 13 और कांग्रेस के 4 मंत्री सरकार में शामिल किए जाएंगे। माझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद दिया जाएगा।


आज नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जदयू से खराब परफार्मेंस वाले मंत्रियों को हटाया जाएगा और केवल 13 मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। जिस गृह मंत्रालय को लेकर विवाद चल रहा था उसको लेकर भी फैसला हो चुका है। गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास रखेंगे और उसके बदले में तेजस्वी को 16 मंत्री पद दिए जाएंगे। उधर भाजपा द्वारा प्रदेशभर में विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है।

Share:

Next Post

भीड़ ने कार घेरी, नाम पूछते ही गाड़ी फोड़ी आधे घंटे तक दहशत में रहे सवार

Wed Aug 10 , 2022
इंदौर। जयरामपुर में एक कार सवार परिवार की कार रोककर धमकाने और गाड़ी फोडऩे के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई की है। यह उस समय हुआ, जब पुलिस कर्बला के मेले में लगी हुई थी। घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया। साधु वासवानी नगर की रहने वाली 21 साल […]