उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

 पीएम आवास योजना के आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया

रतलाम। नगर निगम रतलाम द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत डोसीगांव मे निर्मित किए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों में हितग्राही परिवारों द्वारा गृह प्रवेश आरंभ कर दिया गया। शिवशंकर नगर तथा अन्य क्षेत्रो के 20 परिवारों को मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा गृह प्रवेश कराया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा डोसीगांव में 396 आवास बनाए गए हैं। एएचपी घटक के तहत निर्मित प्रत्येक आवास  की लागत 7 लाख 85 हजार रुपये है, इसमें डेढ़ लाख केंद्र अंश, डेढ़ लाख रुपये राज्य अंश, 2 लाख 85 हजार नगर निगम द्वारा तथा 2 लाख रुपये हितग्राही अंश है। हितग्राही अंश के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से ऋण दिलवाया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि हितग्राही को 20 हजार रुपये अंशदान देना है।
 विधायक काश्यप ने कहा कि यदि हितग्राही द्वारा 10 हजार रुपये अंशदान दिया जाता है तो 10 हजार रुपये तथा हितग्राही अतिरिक्त रूप से 10 हजार रुपये अपनी ओर से मिलाता है तो और 10 हजार रुपये चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा दिए जायेंगे। इससे हितग्राही की बैंक ऋण की मात्रा कम हो जाएगी।  गृह प्रवेशित परिवारों के अंशदान में भी फाउंडेशन द्वारा राशि दी गई है।
कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड ने भी गृह प्रवेश करने वाले परिवारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही आवासों की अच्छे से साज-संभाल के लिए भी सुझाव दिए। कलेक्टर ने भी रहवासी संघ बनाने का सुझाव दिया ताकि आवासों की लंबे समय तक उचित देखभाल हो सके। निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा कार्यपालन यंत्री  सुरेश व्यास ने योजना की जानकारी दी, निर्मित किए जा रहे आवासों पर विस्तृत रूप से अवगत कराया।
Share:

Next Post

पूर्व सीएम ने किया उपचुनाव में जीत का दावा, जीतू बोले- हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान

Tue Sep 29 , 2020
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 29 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। नौ अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव की तारीख के ऐलान […]