टेक्‍नोलॉजी

Honda की आने वाली है नई सेडान कार, देगी 24 का माइलेज

नई दिल्‍ली। त्योहार बहुत खास होते हैं। लोग कई बार खरीदारी की अपनी जरूरतों को टाल देते हैं और त्योहारों का इंतजार करते हैं। भारत में भी त्योहारी सीजन (festive season) में लोग खरीदारी करते हैं। कोरोना संकट (corona crisis) के कारण नुकसान झेल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) को भी इससे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में भारत में आने वाले त्योहारी सीजन से पहले कार निर्माता अपने नए उत्पादों को पेश करने के लिए कमर कस रहे हैं। यही वजह है कि आज ग्राहकों को लुभाने देश में विदेशी कारें एक से बढ़कर एक बाजार में उतार रहीं हैं जिससे कारों में भी प्रतिस्‍पर्धा होने लगी है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Amaze के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी कई बदलाव कर पेश करेगी, जो इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।



खबरों के अनुसार होंडा की कार आगामी 17 अगस्त को बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है, हालांकि होंडा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अगले महीने अमेज फेसलिफ्ट लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि होंडा अमेज को नई LED हेडलैम्प्स, रिडिजाइन किए गए बंपर और संभवत: एक नए अलॉय व्हील से लैस करेगी। होंडा नई अमेज के सभी वेरिएंट्स में कई फीचर्स को स्टैंडर्ड बना सकती है, जो इसे और भी ज्यादा पैसा वसूल बनाएंगे। ऊपर बताए गए बदलावों के अलावा, कंपनी कुछ नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम भी पेश कर सकती है।

मौजूदा मॉडल पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 88bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल वर्जन में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 98bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किलोमीटर वहीं डीजल वेरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज (Mileage) देती है।

क्या होगी कीमत: नए फीचर्स और बदलाव के बाद इसकी कीमत मौजूदा के मुकाबले थोड़ा ज्यादा हो सकती है। इस समय इस कार की कीमत 6.22 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है। ऐसा माना जा रहा है कि नया मॉडल तकरीबन 25,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

Share:

Next Post

अगस्‍त के आखिरी तक आ सकती है बच्‍चों की वैक्सीन

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (corona infection) के खतरे को देखते हुए आज भी सबसे बड़ा सवाल कि कि आखिर बच्चों की वैक्सीन (Vaccine) कब आएगी, किन्‍तु इस पर से भी पर्दा उठने लगा है, क्‍योंकि बच्चों की वैक्सीन आने वाली है, जहां भारतीय कंपनी जायडस कैडिला (zydus cadilla) की जायकोव डी वैक्सीन अब […]