टेक्‍नोलॉजी

Honor Play 5 स्‍मार्टफोन के फीचर्स हूए लीक, जल्‍द दे सकता है दस्‍तक

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor का आगामी स्मार्टफोन Honor Play 5 जल्द लॉन्च किया जा सकता है, बता दें कि स्‍मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। बता दें कि लीक हुए रेंडर से फोन के डिजाइन की भी झलक मिली थी, यह एक मिड-रेंज फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस होगा। लीक के अनुसार, यह 5G Smartphone होगा और यह 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Honor Play 5 Features को वीबो पोस्ट के जरिए टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा साझा किया गया है। यह संभव है कि ऑनर प्ले 5 ग्लोबल मार्केट में Google सपोर्टेड एंड्रॉयड ओएस के साथ आ सकता है।

Honor Play 5 फीचर्स (लीक)



डिस्प्ले: टिप्स्टर के अनुसार, ऑनर प्ले 5 में फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन के लिए 6.53 इंच ओलेड डिस्प्ले है। डिजाइन की बात करें तो फोन वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच के साथ आ सकता है। ओलेड पैनल है तो ऐसे में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी अनुमान है।

कैमरा: Honor Play 5 के बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए कितने मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा, इस बात की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

लीक से फिलहाल यह पता नहीं चला है कि फोन में कौन सा सॉफ़्टवेयर होगा। इस 5G Mobile में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। 3800 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जाएगी जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। टिप्स्टर का दावा है कि ऑनर प्ले 5 की मोटाई 7.46 मिलीमीटर और वजन लगभग 179 ग्राम होगा।

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon May 3 , 2021
  सोमवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख कृष्ण पक्ष सप्तमी, सोमवार, 03 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]