आचंलिक

सामूहिक वर्षीतप के आराधकों का सम्मान

महिदपुर। नगर में चल रहे सामूहिक वर्षीतप के वर्षीतप आराधकों की तपस्या के अनुमोदनार्थ आदिनाथ ग्रुप महिदपुर के द्वारा सभी तपस्वी आराधकों का बहुमान जीवदया के अनुकरणीय कार्य के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जयंतीभाई शास्त्री पारोलीजी संस्कृत विश्व विद्यालय के प्राचार्य विशेष रुप से उपस्थित थे।


इस निमित्त गोपाल गौशाला झारडा कटन पर गौमाता को खली, कपासिया, चरी, पशु आहार, गेहूं की बाटी एवं गुड़ से आहार करवाया गया। श्वानों को रोटी एवं बिस्किट से एवं पक्षियों को ज्वार दाना से मुख्य अतिथि, वर्षीतप आराधक व आदिनाथ ग्रुप के सदस्यों के हाथों से आहार करवाया गया। लाभार्थी आदिनाथ ग्रुप महिदपुर सिटी था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंतीभाई शास्त्री पारोलीजी संस्कृत विश्वविद्यालय प्राचार्य का भी आदिनाथ ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी वर्षीतप आराधक व आदिनाथ ग्रुप के सदस्यगण उपस्थित थे।

Share:

Next Post

संयम अंगीकार करने के पूर्व कुमारपाल महाराजा बनी दीक्षार्थी

Thu Mar 16 , 2023
नलखेड़ा। दीक्षार्थी संयमी तिलगोता कुमारपाल महाराजा बनकर अश्व पर सवार होकर ठाट- बाट से अपनी प्रजा श्री संघ के साथ जब जिन मंदिर जी मैं देवाधिदेव, तीन लोक के नाथ परमात्मा की आरती उतारने के लिए नगर की सड़कों पर निकली तो नगरवासी इस दृश्य को निहारने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या […]