इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर सरकारी कॉलेज में बनेगा होस्टल

  • कॉलेज में लड़कियों के लिए बेहतर सुविधाएं

इंदौर।प्रदेशभर से पढ़ाई करने लाखों छात्र (Students) इंदौर आते हैं। इन छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत यहां रहने और होस्टल (Hostel) संबंधी रहती है। अभिभावकों की चिंता (parents’ concern) भी अपने बच्चों को लेकर रहती है। अब जल्द ही इंदौर के हर सरकारी कॉलेज में लड़कियों के लिए गल्र्स होस्टल (,Girls Hostel) बनने जा रहे हैं।इंदौर के आर्ट एंड कॉमर्स (Art And Commerce), होलकर साइंस (Holkar Science) , गवर्नमेंट लॉ कालेज (,Government Law College), निर्भयसिंह कॉलेज, सांवेर, देपालपुर, महू के सरकारी कॉलेजों में लड़कियों के लिए 60 सीटर होस्टल (Hostel) बनाया जाएगा। इंदौर में न्यू जीडीसी और ओल्ड जीडीसी (,New GDC and Old GDC)में 1-1 होस्टल लड़कियों के बने हुए हैं। यहां पर एक-एक अतिरिक्त होस्टल भी बनाए जाने की योजना प्रस्तावित है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रूसा व वल्र्ड बैंक की ओर से इंदौर के लिए 9 करोड़ रुपए अलॉट होने वाले हैं। इस राशि से हर सरकारी कॉलेज में होस्टल बनाए जाने हैं। कुल मिलाकर लड़कियों को कॉलेज में पढ़ाई के साथ रहने की बेहतर सुविधा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम रहेगा।

होलकर साइंस में अत्याधुनिक क्लास रूम
प्रदेश के सबसे बड़े साइंस कॉलेज के नाम से ख्यात होलकर साइंस (Holkar Science) कॉलेज में पिछले 2 सालों के दौरान अतिरिक्त कक्ष और लैब को लेकर काफी काम हुआ है। यहां पर अत्याधुनिक क्लास रूम तो बने ही हैं, इसके साथ साइंस के छात्रों के लिए लैब की व्यवस्था पढ़ाई में मददगार साबित हो रही है। आर्ट एंड कॉमर्स (Art and Commerce) कॉलेज में भी 10 कमरों का अतिरिक्त भवन बनकर तैयार हो चुका है।

Share:

Next Post

शहर में डेंगू पीडि़त 1000 पार को तैयार

Fri Nov 19 , 2021
अब तक डेंगू मरीज 979 बढ़ती ठंड के बावजूद लगातार डंक मार रहा है डेंगू इंदौर। डेंगू बुखार (dengue fever) के मामले में इस बार डाक्टरों व स्वास्थ्य विभाग (doctors and health department)की मेडिकल रिसर्च थ्योरी (medical research theory) पूरी तरह फेल साबित होती नजर आ रही है । नवम्बर माह में जिस तेजी से […]