देश

होटल मालिक को जेल में हुआ कोरोना, एक की मौत, 36 नए संक्रमित

मेरठ जिले में बनाई गई अस्थायी जेल में कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा है। कुख्यात बदन सिंह बद्दो की फरारी में जेल भेजे गए शहर के होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को मेरठ में 36 नए कोरोना पाॅजिटिव पाए गए तो एक दवा व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को 773 सैंपल की जांच की गई। जिनमें 26 पुरुष और 10 महिलाओं सहित 36 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी के साथ सुभारती मेडिकल काॅलेज में भर्ती थापर नगर निवासी दवा कारोबारी राजीव खन्ना की कोरोना से मौत हो गई। इससे मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। संक्रमित मिले मरीजों में अस्थायी जेल में बंद तीन बंदी शामिल है। जिनमें दिल्ली रोड श्याम एनक्लेव निवासी होटल मुकुट महल के मालिक मुकेश गुप्ता भी शामिल हैं।

इसी के साथ दौराला के खेड़ी गांव का निवासी एक पुलिसकर्मी, रोहटा रोड सरस्वती विहार निवासी एक फौजी, मलियाना शिव हरी मंदिर कॉलोनी निवासी एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी, एकांतवास में रह रही दो महिला स्वास्थ्यकर्मी और जिले के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली कई गृहणियां और छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2608 हो गया है। इनमें 2133 मरीजों को अब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में कोरोना के 376 सक्रिय केस हैं।

Share:

Next Post

20 शहरों के लिए इंदौर से मिलेंगी उड़ानें

Thu Aug 13 , 2020
– अभी फ्लाइटों के साथ यात्रियों का भी टोटा… नए शेड्यूल से बढ़ेंगी सुविधाएं इंदौर। अभी कोरोना संक्रमण के चलते फ्लाइटों और यात्रियों की संख्या कम ही है, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे बाहर जाना चाहते हैं। लिहाजा सिविल एविएशन में जो अभी विंटर शेड्यूल जारी किया है उसमें इंदौर से 20 शहरों के लिए फ्लाइटें […]