देश

शादी की शहनाई में मच गया कोहराम, दूल्‍हे की मौत

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran District) के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद जब बाराती अपने-अपने घर पहुंच गये और दूल्हन भी दूल्हे के साथ अपनी ससुराल पहुंची तभी अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में मनीष को चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शादी की शहनाई बज रही वहीं मातम पसर गया। घटना साठी थाना क्षेत्र के छरदवाली बसंतपुर गांव की है।
खुबर के अनुसार शादी (Marriage) होने के बाद जैसे ही दुल्हन को लेकर बारात अपने घर पहुंची, दूल्हे को अचानक चक्कर आया और उसकी मौत हो गई। जो दुल्हन सोलह श्रृंगार से सजी हुई थी वो कुछ पलों में ही विधवा हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक छरदवाली गांव के चंदेश्वर गिरी के इकलौते बेटे मनीष गिरी की शादी योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव की चंदा से तय हुई थी। सोमवार को मनीष बारात लेकर अमैठिया गांव आया था. वर-वधू का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ, लेकिन शादी से ठीक पहले दूल्हे मनीष को चक्कर आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दवा दी और उसकी तबीयत ठीक हो गई।



देर रात लगभग तीन बजे विवाह की सारी रस्में पूरी हो गई और खुशी-खुशी चंदा की डोली उसके घर से उठी। सुबह लगभग पांच बजे मनीष दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा। दुल्हन को गाड़ी से उतारने की रस्म निभाने के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन गाड़ी से उतर कर घर में जाने लगे वैसे ही मनीष को फिर से चक्कर आया और वो वहीं गिर पड़ा। आनन फानन में घर के लोग मनीष को लेकर जीएमसीएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। उनकी आंखें नम हो गयी है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही दुल्हन के मायके वाले भी काफी सदमें में हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Share:

Next Post

मप्रः दंड विधि (मप्र संशोधन) विधेयक होगा वापस, 1547 करोड़ की लागत से बनेंगे छह चिकित्सा महाविद्यालय

Wed Dec 1 , 2021
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक, प्रदेश के हित में लिए गए अहम निर्णय भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मृत्युदण्ड की सजा दिलाने के उद्देश्य से दण्ड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया था, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज […]