क्राइम मध्‍यप्रदेश

सागर जग्गू हत्याकांड में दो और गिरफ्तार, आज विस्फोट से गिराई जाएगी होटल

सागर। मकरोनिया में हुए जग्गू हत्याकांड (Jaggu massacre in Makronia) के दो और आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को बटालियन (battalion) से लगे फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें मिलाकर अब इस मामले में 8 में से कुल 5 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं होटल को गिराने के लिए मंगलवार को नोएडा से एक्सपर्ट टीम (Expert team from Noida) सागर आएगी। गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। रविवार को गिरफ्तार हुए लवी गुप्ता और आशीष मालवीय को पुलिस ने सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें ल भेज दिया है।

मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जागेत ने बताया कि हत्या के मामले में फरार हनी गुप्ता और लकी गुप्ता को सोमवार की शाम को बटालियन के आगे फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं मामले में अब तक गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों जिन पर तीन या तीन से अधिक मामले दर्ज हैं, उन पर गुंडा एक्ट के तहत 110 की कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के लिए उनके घर के परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है।

विस्फोटसे धरासायी होगी होटल

बटालियन रोड स्थित आरोपियों की चार मंजिला होटल जयराम पैलेस को धरासायी करने नोएडा से मंगलवार को एक्सपर्ट की टीम सागर आएगी। इसके पहले स्मार्ट सिटी की मदद भी होटल को गिराने के लिए ली गई थी, लेकिन स्मार्ट सिटी के इंजीरियरोंं ने मौका मुआयना कर संसाधन और तकनीकी कमी को देखते हुए इससे हाथ खड़े कर लिए थे। जानकारों को मानें तो होटल को डायनामाइट के विस्फोट से गिराया जाएगा। इसके पूर्व होटल के आसपास के मकान और दुकानों को खाली कराया जाएगा। साथ ही होटल में रखे सामान को भी अलग किया जाएगा।

Share:

Next Post

भारत में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले, इन राज्यों में संक्रमण दर में हुआ इजाफा

Tue Dec 27 , 2022
नई दिल्‍ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में इजाफा हुआ है। खासकर दक्षिण अमेरिकी देशों और चीन (China) में तो संक्रमितों (infected) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत (India) में अब तक तो कोरोना के मामले स्थिर ही रहे हैं, लेकिन बीते महीनों के ट्रेंड पर गौर किया जाए […]