
मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जागेत ने बताया कि हत्या के मामले में फरार हनी गुप्ता और लकी गुप्ता को सोमवार की शाम को बटालियन के आगे फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं मामले में अब तक गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों जिन पर तीन या तीन से अधिक मामले दर्ज हैं, उन पर गुंडा एक्ट के तहत 110 की कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के लिए उनके घर के परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है।
विस्फोटसे धरासायी होगी होटल
बटालियन रोड स्थित आरोपियों की चार मंजिला होटल जयराम पैलेस को धरासायी करने नोएडा से मंगलवार को एक्सपर्ट की टीम सागर आएगी। इसके पहले स्मार्ट सिटी की मदद भी होटल को गिराने के लिए ली गई थी, लेकिन स्मार्ट सिटी के इंजीरियरोंं ने मौका मुआयना कर संसाधन और तकनीकी कमी को देखते हुए इससे हाथ खड़े कर लिए थे। जानकारों को मानें तो होटल को डायनामाइट के विस्फोट से गिराया जाएगा। इसके पूर्व होटल के आसपास के मकान और दुकानों को खाली कराया जाएगा। साथ ही होटल में रखे सामान को भी अलग किया जाएगा।
