इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-खलघाट हाईवे के पुनर्निर्माण के कारण लग रहा घंटों का ट्रैफिक जाम

मई तक रहेगी परेशानी, फोर लेन का ट्रैफिक टू लेन में सिमटा

इंदौर। इंदौर-खलघाट नेशनल हाईवे (Indore-Khalghat National Highway) के पुनर्निर्माण के कारण इन दिनों वाहन चालकों को बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है। टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ जगह दोनों तरफ के वाहनों को एक तरफ से गुजारने से ट्रैफिक जाम (traffic jam) हो रहा है। इससे इंदौर से महाराष्ट्र (Indore to Maharashtra) आने-जाने वाले यात्रियों को निकलने में घंटों लग रहे हैं।


फिलहाल खास परेशानी मानपुर के आसपास हो रही है। शनिवार को भी इस क्षेत्र में दो-ढाई घंटे से ज्यादा समय तक वाहन सरककर-सरककर आगे बढ़ते रहे। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रैफिक जाम खुलवाने या वाहनों को गुजरने का रास्ता बताने के लिए मौके पर न तो किसी कंपनी का अधिकारी है, न पुलिस या नेशनल हाईवेज अथॉरिटी की कोई टीम है। ऐसा लगता है कि वाहन चालकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। कुछ यात्री अपने वाहनों से खुद उतरकर फंसे वाहनों को एक-एक करके निकालने की जद्दोजहद करते रहते हैं। यह परेशानी इसलिए ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि एक तरफ का ट्रैफिक रोककर दोनों दिशाओं का ट्रैफिक एक तरफ से गुजारा जा रहा है। इस कारण फोर लेन का ट्रैफिक टू लेन से गुजर रहा है।

काम भी करना है, इसलिए है परेशानी
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने भी माना कि 77 किलोमीटर लंबे इंदौर-खलघाट फोर लेन हाईवे पर कारपेंटिंग के कारण कुछ स्थानों का ट्रैफिक जाम हो रहा है। उनका तर्क है कि बारिश से पहले दोनों तरफ कारपेंटिंग का काम पूरा करना है। इस वजह से टुकड़ों-टुकड़ों में ट्रैफिक डायवर्ट कर काम करना पड़ रहा है, जिससे वहां ट्रैफिक जाम की परेशानी हो रही है। जनता की परेशानी कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

सर्व मराठीभाषी संघ कल छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर निकलेगा भव्य शोभायात्रा

Sun Feb 18 , 2024
श्री स्वर ध्वज-पथक की विशेष प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र इंदौर। सर्व मराठीभाषी संघ (sarv maraatha bhaashee sangh) कल राष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की 394वीं जयंती मनाएगा। पिछले करीब 30 साल से सर्व मराठीभाषी संघ इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। कल सुबह 8 बजे यह यात्रा […]