मनोरंजन

केबीसी में 25 लाख कैसे जीते अनुराधा भोसले ने, पढ़ें इसका प्रश्‍न

‘कौन बनेगा करोड़पति’ KBC के एपिसोड में कर्मवीर एपिसोड में अनुराधा भोसले हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्‍चन द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए । अनुराधा के साथ फिल्ममेकर नागराज मंजुले ने भी गेम खेला। दोनों ने एक के बाद एक शानदार तरीके से सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं, हालांकि समय समाप्ति की घोषणा होने के कारण अनुराधा और नागराज आगे नहीं खेल सके।

जानिए कौरन हैं अनुराधा
अनुराधा ने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानि बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वह लगातार इसी मिशन में जुटी हैं। अनुराधा ने बताया कि उनका मिशन है कि वह देशभर में बाल श्रम का शिकार हो रहे 70 हजार से ज्यादा बच्चों को उनके हक का बचपन दिला सकें।

जानिए क्‍या था सवाल

1941 में प्रकाशित पुस्तक ‘थॉट्स ऑफ पाकिस्तान’ के लेखक कौन थे?

डॉ. बी आर अंबेडकर

खुशवंत सिंह

जवाहर लाल नेहरू

मोहम्मद अली जिन्ना

इस सवाल का सही जवाब है- डॉ. बी आर अंबेडकर

Share:

Next Post

खराब मेटाबॉलिज्म की प्रक्रीया को दुरूस्‍त रखने के लिए करें ये उपाय

Sat Nov 21 , 2020
आपने कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो डाइटिंग के साथ रोजाना एक्सरसाइज भी करते हैं, फिर भी उनका वजन नहीं कम होता। ऐसे में वे अकसर परेशान हो जाते हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनके साथ ही ऐसा क्यों होता है। इसकी सबसे प्रमुख वजह यही है कि उनके शरीर में मेटाबॉलिज्म […]