मनोरंजन

आशुतोष राणा ने कैसे किया था रेणुका शहाने से प्यार का इजहार


मुंबई। आशुतोष राणा और रेणुका शहाने की जोड़ी को इंडस्ट्री की कुछ शानदार जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों की आपसी केमिस्ट्री तगड़ी है। साथ ही दोनों की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है। एक्टर आशुतोष राणा कई दफा ये कह चुके हैं कि वे अपनी वाइफ की वजह से ही इंडस्ट्री में इतना सक्सेसफुल है। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं रेणुका संग कैसे प्यार में पड़े आशुतोष।

दरअसल सबसे पहले दोनों हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले। फिल्म तो बन नहीं पाई मगर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। अभी भी आशुतोष राणा के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं था। उन्हें रेणुका का फोन नंबर तक पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। उन्हें एक कॉमन फ्रेंड से रेणुका का नंबर मिला। मगर रेणुका को कॉल करने की भी शर्तें थीं। रेणुका किसी अंजान नंबर की कॉल नहीं उठाती थीं और रात 10 बजे के बाद वे किसी की भी कॉल रिसीव नहीं करती थीं। इसलिए आशुतोष राणा ने उन्हें एक मैसेज लिख कर भेजा जिसका रिप्लाई भी आया।

करीब तीन महीने तक दोनों ने फोन पर ही बातें कीं। इसके बाद आशुतोष राणा ने अपनी राइटिंग स्किल्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने रेणुका से प्यार का इजहार एक पोएम लिख कर किया। पोएम रेणुका को इतनी पसंद आई कि वे भी आशुतोष राणा को दिल दे बैठीं। दोनों का रोमांस चला और फिर साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों खुलकर अपनी प्रेम कहानी के बारे में बातें करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
इन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे आशुतोष
वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा ने साल 1996 की फिल्म संशोधन से अपने करियर की शुरुआत की। वे हासिल, दुश्मन, जख्म, संघर्ष, कुसूर, गुनाह, कर्ज, एलओसी कारगिल, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, डर्टी पॉलिटिक्स, ब्रदर्स और मुल्क जैसी फिल्मों में नजर आए। मौजूदा समय में आशुतोष राणा की चार बड़ी फिल्में रिलीज होने को हैं। ये फिल्में हैं शमशेरा, हंगामा 2, पगलैट और पृथ्वीराज।

 

Share:

Next Post

redmi note 9 Pro 5G स्‍मार्टफोन इन खास फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता हैै लांच

Tue Nov 10 , 2020
आज के इस आधुनिक युग और टेक्‍नोलॉजी भरी दुनिया में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । ऐसी ही एक लेटेस्ट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी एक और दमदार स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो को 5जी कनेक्टिविटी, 6.67 इंच डिस्प्ले, क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 750जी प्रोसेसर, 12 जीबी रैम वर्जन, क्वाड […]