बड़ी खबर

लाल किला, हुमायूं का मकबरा को कैसे छुपाएंगे ? – फारुख अब्दुल्ला


नई दिल्ली । नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख (National Conference Chief) फ़ारुख़ अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि लाल किला (Red Fort), हुमायूं का मकबरा (Humayun’s Tomb) को कैसे छुपाएंगे (How to Hide) ? शाहजहां, अकबर, हुमायूं, जहांगीर को कैसे भूल जाएंगे ? तारीख मिट नहीं सकती। आप कितना इसको किताबों से निकालेंगे ? 800 साल हुकुमत की (मुगलों ने) कभी किसी हिंदू, ईसाई, सिख को खतरा नहीं लगा । यह (केंद्र सरकार) अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे हैं ।


आपको बता दे कि एनसीईआरटी द्वारा इतिहास की पुस्तक के सिलेबस में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 12वीं कक्षा में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की पाठ्य पुस्तक में किया गया है। इसके तहत मुगल साम्राज्य के अध्याय को हटा दिया गया है। इसके साथ ही एनसीआरटी ने कई अध्याय हटाने का निर्णय लिया है।

पाठ्य पुस्तकों में किए गए बदलाव के अंतर्गत एनसीईआरटी ने ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स, मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)’ ‘थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट 2’ से हटा दिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब 12वीं कक्षा के छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे। सिलेबस में यह बदलाव देशभर के उन सभी स्कूलों व छात्रों के लिए लागू होगा जहां एनसीईआरटी की किताबें कोर्स का हिस्सा हैं।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने MP के इस जिले को दी कई सौगातें, कहा- यहां लेकर आऊंगा नर्मदा नदी का पानी

Sat Apr 8 , 2023
रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि रतलाम (Ratlam) में गर्मियों में पीने के पानी की दिक्कत आती है। तालाब सूख जाते हैं। बदनावर तक नर्मदा मैया (Narmada Maiya) आ रहीं है। बदनावर की पाइप लाइन को अब रतलाम जिले (Ratlam district) में लाऊंगा। गर्मी […]